Alia Bhatt and Ranbir Kapoor
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor कई साल डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शादी कर ली है. दोनों ने अपने मुंबई वाले घर ‘वास्तु’ में शादी की है. हालांकि, शादी में केवल करीबियों को ही इनवाइट किया गया था. उन्होंने बेहद ही प्राइवेट शादी की. शादी के बाद अब सभी फैंस बेचैन हैं कि आखिर उनके फेवरेट कपल हनीमून के लिया कहां जाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उन दोनों के ही पास हनीमून के लिए टाइम नहीं है. दोनों अपनी-अपनी फिल्म में बिजी होने वाले हैं.
दोनों ही हो जाएंगे अपनी अपनी फिल्मों में बिजी
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर दोनों ही काम के सिलसिले में बिजी रहने वाले हैं. आलिया जहां करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगी, वहीं रणबीर हिमाचल प्रदेश में 'एनिमल' के पहले शेड्यूल की शुरुआत करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर, जिन्होंने 'एनिमल' के लिए तैयारी शुरू कर दी थी, को लव रंजन के रोमकॉम के लिए फिल्म के अप्रैल शेड्यूल के बाद अपना वेट लूज करना पड़ा था. लेकिन, उसके बाद सितंबर में उन्हें 'एनिमल' के दूसरे शेड्यूल के लिए मसल्स वापिस लाने पड़े.
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो रणबीर 22 अप्रैल को मनाली में दो दिन की शूटिंग के लिए जाने वाले हैं. उसके बाद वे मुंबई में एक सप्ताह तक शूटिंग करेंगे. मई में, उनका स्पेन और मुंबई में एक महीने का शेड्यूल है. लव रंजन की फिल्म पूरी करने के बाद, रणबीर 2022 के आखिर तक 'एनिमल' की शूटिंग पूरी करेंगे.
आलिया भी करेंगी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
इस बीच, पहले यह बताया गया था कि आलिया मई में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगी. एक्ट्रेस अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूएसए जाएंगी. आलिया नेटफ्लिक्स के 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ गैल गैडोट के साथ इंटरनेशनल लेवल पर अपनी शुरुआत करेंगी.
गौरतलब है कि आलिया और रणबीर पहली बार अपने बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म सितंबर 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.