Ranbir-Alia Mehandi 
 Ranbir-Alia Mehandi आलिया-रणबीर की शादी की चर्चा हर जगह है. फैंस अपने चहेते स्टार्स की शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानना चाहते हैं. ऐसे में हम बता दें कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर को काफी महंगा गिफ्ट दिया है. बताया जा रहा है कि रणबीर को उनकी सास ने 2.5 करोड़ रुपए की घड़ी गिफ्ट की है.
बताया जा रहा है कि य घड़ी किसी बड़े ब्रांड का लिमिटेड एडिशन है. वहीं, शादी में आलिया की बहनों पूजा-शाहीन भट्ट और आलिया की गर्ल गैंग ने जूता छुपाई रस्म के लिए नेग में करोड़ों रुपए मांग लिए.
जूता छुपाई में मांगे 11.5 करोड़
बताया जा रहा है कि जूता छुपाई की रस्म के लिए रणबीर की सालियों ने उन्हें अच्छे से लूटने का प्लान बनाया था हालांकि रणबीर सस्ते में निपट गए. आलिया की बहनों, शाहीन-पूजा और उनकी गर्ल गैंग ने रणबीर से 11.5 करोड़ रुपए का नेग मांगा. हालांकि, रणबीर उन्हें सिर्फ एक लाख रुपए ही दिए.
14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शादी में शामिल थे.