Alia Bhatt showing her mehandi (Photo: Instagram)
Alia Bhatt showing her mehandi (Photo: Instagram) आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहा यह कपल आज सात फेरे लेगा. दोनों की शादी पाली हिल स्थित घर वास्तु में संपन्न होगी. कुछ देर पहले ही रणबीर और आलिया की हल्दी सेरेमनी पूरी हुई है. इस सेरेमनी में नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, महेश भट्ट और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हुए. बीते रोज आलिया की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी.
वायरल हुई आलिया की मेहंदी की तस्वीर
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ये आलिया की मेहंदी की तस्वीरें हैं. अपनी मेहंदी सेरेमनी में वह पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि ये तस्वीरें एक एड शूट की हैं जिसे फैंस मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
शाम को आएगी आधिकारिक तस्वीर
आज शाम 7 बजे आलिया और रणबीर मीडिया के सामने हाजिर होंगे. शादी के बाद आलिया और रणबीर सामने आकर फोटोशूट करवाएंगे. यह शादी के बाद उनका पति-पत्नी के रूप में पहला शूट होगा. यह बेहद प्राइवेट सेरेमनी है जिसमें केवल 28 लोग ही शामिल हो सकेंगे. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों पर भी तस्वीरें लेने की पाबंदी लगाई गई है.
शादी के बाद होगा वेडिंग रिसेप्शन
रणबीर और आलिया का वेडिंग रिसेप्शन पहले मुंबई के ताज कोलाबा में होने वाला था लेकिन अब खबर है कि कपल ने पाली हिल स्थित घर वास्तु में ही रिसेप्शन करने का फैसला लिया है. वेडिंग रिसेप्शन के इनविटेशन बॉलीवुड के दिग्गज सितारों और अन्य मेहमानों को भेज दिए गए हैं.