scorecardresearch

Anshula kapoor Engaged: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से की सगाई, डेटिंग ऐप पर हुई थी पहली बातचीत

Anshula kapoor Engaged With Boyfriend Rohan Thakkar: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है.

Anshula Kapoor announces engagement Anshula Kapoor announces engagement
हाइलाइट्स
  • अंशुला ने की सगाई

  • डेटिंग एप पर हुई थी पहली बातचीत

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. अंशुला ने इस खास पल की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के जरिए साझा की. न्यूयॉर्क के मशहूर सेंट्रल पार्क में रोहन ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया और अंशुला ने भी उन्हें हां कह दी.

डेटिंग ऐप पर हुई थी पहली बातचीत
अंशुला ने लिखा कि उनकी और रोहन की पहली बातचीत एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. बातचीत किसी मंगलवार रात 1:15 बजे शुरू हुई और वो दोनों सुबह 6 बजे तक बात करते रहे. उन्होंने कहा कि उस वक्त भी ऐसा लगा था मानो यह किसी खास चीज की शुरुआत है. अब, तीन साल बाद, उसी शहर में, उसी वक्त, रोहन ने उन्हें प्रपोज किया.

“फेयरीटेल पर यकीन नहीं था, लेकिन ये उससे भी बेहतर है”
अंशुला ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं कभी फेयरीटेल में यकीन करने वाली लड़की नहीं रही, लेकिन उस दिन रोहन ने मुझे जो दिया वो उससे भी बेहतर था. इरादा, सच्चाई और हमारा प्यार.” उन्होंने बताया कि उन्होंने रोते हुए, हंसते हुए और खुशी से ‘हां’ कहा. उन्होंने कहा, “मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूं. मेरी सुरक्षित जगह, मेरा इंसान, मेरा फेवरेट.”

सम्बंधित ख़बरें

Anshula Kapoor gets engaged to Rohan Thakkar

इस खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और किस कर सगाई को यादगार बना दिया. अंशुला ने मज़ाक में बताया कि प्रपोजल के बाद उन्होंने पहला खाना शेक शैक बर्गर खाया, क्योंकि उनकी पहली बातचीत भी शरूम बर्गर के प्यार से शुरू हुई थी.

परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
सगाई के ऐलान के बाद अंशुला को बधाइयों का तांता लग गया. उनकी बहन खुशी कपूर ने कमेंट किया, “Crying (रो रही हूं).” रिया कपूर ने दिल वाला इमोजी शेयर किया. माहीप कपूर ने लिखा, “बहुत खुश हूं तुम दोनों के लिए.” चाचा संजय कपूर ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किए.

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “आप दोनों को ढेर सारी बधाई.” करण जौहर ने कहा, “Congratulations!!! ये बहुत प्यारा है.” सोनाक्षी सिन्हा, अर्पिता खान, परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे और अथिया शेट्टी समेत कई सितारों ने कपल को प्यार और शुभकामनाएं भेजीं हैं.

कौन हैं  रोहन ठक्कर
अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर पेशे से एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है. रोहन ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉपी राइटिंग का भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘द नोबलिस्ट’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा है.