scorecardresearch

Govinda Avtaar Movie Controversy: जिस फिल्म 'अवतार' को लेकर गोविंदा का वीडियो हो रहा वायरल, उस मूवी के लिए कभी एक्टर को मिल रहे थे 18 करोड़ रुपए

19 दिसंबर को आई फिल्म अवतार 3 का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस गोविंदा के होने का दावा कर रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला और क्या सच में गोविंदा को जेम्स कैमरून ने ऑफर किए थे 18 करोड़ रुपए.

 गोविंदा का वायरल क्लिप गोविंदा का वायरल क्लिप
हाइलाइट्स
  • पुराना बयान भी दोबारा चर्चा में आया

  • एक्टर को मिल रहे थे 18 करोड़ रुपए

  • फैंस ने किया दावा

हाल ही में फिल्म अवतार 3 से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस क्लिप में एक किरदार की झलक दिखाई दी, जिसे देखकर फैंस ने दावा करना शुरू कर दिया कि यह चेहरा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का है. देखते ही देखते यह दावा सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और कमेंट सेक्शन में बहस शुरू हो गई कि क्या वाकई अवतार 3 में गोविंदा नजर आ रहे हैं. इसी वायरल क्लिप के बाद गोविंदा से जुड़ा एक पुराना बयान भी दोबारा चर्चा में आ गया, जिसमें उन्होंने एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए मोटी रकम ऑफर होने की बात कही थी.

फैंस का दावा
अवतार 3 की जिस क्लिप ने लोगों का ध्यान खींचा, उसमें एक किरदार का लुक, हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज देखकर कुछ फैंस ने यह अंदाजा लगाया कि यह गोविंदा हो सकते हैं. हालांकि फिल्म के मेकर्स या जेम्स कैमरून की टीम की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जो इस दावे की पुष्टि कर सके. हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा इतनी तेज हो गई कि लोगों ने गोविंदा के पुराने इंटरव्यू खंगालने शुरू कर दिए. 

गोविंदा की 18 करोड़ वाली बात फिर क्यों वायरल हुई?
एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि लंदन में उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई थी, जिसने उन्हें मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मिलवाया. उस व्यक्ति ने गोविंदा से कहा था कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म जरूर करनी चाहिए. इसके बाद गोविंदा ने जेम्स कैमरन को डिनर पर इनवाइट किया, ताकि फिल्म को लेकर विस्तार से बातचीत की जा सके. गोविंदा के मुताबिक, उस फिल्म का नाम भी उन्होंने ही सुझाया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने राजेश खन्ना की 1983 में आई फिल्म 'अवतार' देखी थी, जिसमें उनका एक हाथ कटा हुआ दिखाया गया था. गोविंदा ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनके मन में आया कि एक अच्छे इंसान को इतना अजीब किरदार निभाते हुए देखना थोड़ा अटपटा लगा. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने कहा कि अगर दूसरी बार 'अवतार' बनाई जाए, तो उसका कॉन्सेप्ट अलग होना चाहिए.

गोविंदा ने आगे बताया कि जेम्स कैमरन ने उन्हें जिस किरदार की पेशकश की थी, उसमें हीरो को शारीरिक रूप से अक्षम दिखाया जाना था. इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गोविंदा और इस तरह का किरदार उनके लिए मेल नहीं खाता. उन्होंने निर्देशक से कहा कि वह ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते. इस बातचीत के दौरान जेम्स कैमरन ने कथित तौर पर गोविंदा को 18 करोड़ रुपये की फीस भी ऑफर किया. हालांकि गोविंदा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें पैसों में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उन्हें सिर्फ 10 दिनों की शूटिंग करनी थी, लेकिन किरदार के लिए पूरे शरीर पर पेंट करवाना जरूरी था. गोविंदा ने आगे इस बात को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की थी कि लगातार बॉडी पेंट करवाने से उनकी तबीयत खराब हो सकती है और उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ सकता है. इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

 

ये भी पढ़ें