Aneet padda post on Ahaan panday Birthday
Aneet padda post on Ahaan panday Birthday
सैयारा से अपनी पहचान बना चुके एक्टर अहान पांडे के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनको बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी को-स्टार अनीत ने भी एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अहान को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक इमोशनल इंसान और पैदाइशी स्टार बताया. अनीत का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है.
अहान की खास दोस्त का पोस्ट
अनीत ने पोएट्री स्टाइल में लिखा, उन्होंने अहान को कई रूपों में देखा है. जब वह जोर से हंसते हैं तो राह चलते लोग भी मुस्कुरा उठते हैं. उन्होंने देखा है कि जब अहान किसी बुज़ुर्ग महिला को पौधों को पानी देते हुए ध्यान से देखते हैं, तो आसपास की दुनिया के रंग तक बदल जाते हैं. अनीत ने अहान की नोटबुक में बने स्केच और विचारों का जिक्र किया है, जो एक अलग और खास सोच को दर्शाते हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि कैसे अहान का कैमरा साधारण चीजों में भी खूबसूरती ढूंढने पर अड़ा रहता है.
पोस्ट में अनीत ने अहान की निस्वार्थता, उनके परिवार के भरोसे और मां-पापा की हर वीडियो कॉल पर प्यार भरी चिंता का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि कैसे अहान की मां उन्हें आज भी उन पोस्टर पर देखकर भावुक हो जाती हैं. अनीत के मुताबिक, अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन भी बेहतर हो जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि एक सिक्योरिटी गार्ड रोज तय समय पर अहान से बात करने का इंतज़ार करता है. अनीत ने लिखा कि दुनिया ने अहान को स्टार बनने से पहले भी देखा था, और आज वही भविष्य सच होता नजर आ रहा है. उन्होंने अनीत को स्टार बताया है. पोस्ट के अंत में उन्होंने अहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि वह हमेशा उन पर गर्व करेंगी.
अहान पांडे और अनीत की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और इमोशनल ट्रीटमेंट के साथ-साथ नए चेहरों की परफॉर्मेंस ने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा. अहान पांडे के करियर के लिए यह फिल्म एक अहम कदम साबित हुई है.
सैयारा में अहान पांडे और अनीत की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग, इमोशनल सीन्स और स्क्रीन पर नैचुरल केमिस्ट्री फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनी. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई और फिल्म साल 2025 की सबसे हीट फिल्मों में से एक बन गई.
ऑफ-स्क्रीन दोस्ती भी बनी चर्चा का विषय
फिल्म की सफलता के बाद अहान और अनीत को कई मौकों पर साथ देखा गया. पब्लिक अपीयरेंस, इवेंट्स और कैज़ुअल स्पॉटिंग्स में दोनों की दोस्ती साफ नजर आई. अहान के जन्मदिन पर किया गया अनीत का यह पोस्ट इसी मजबूत बॉन्ड की झलक को दिखाता है.
सैयारा ने यह साबित किया कि मजबूत कहानी और सच्ची केमिस्ट्री के साथ नए कलाकार भी दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. अहान पांडे और अनीत की जोड़ी को लेकर आने वाले समय में दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें