scorecardresearch

Movies releasing 2025 and 2026: दिसंबर 2025 के आखिर और जनवरी 2026 के शुरुआत में रिलीज होने वाली फिल्में

दिसंबर 2025 के आखिर और जनवरी 2026 की शुरुआत फिल्मी दीवानों के लिए काफी खास रहने वाली है. इस दौरान एक्शन, रोमांस, ड्रामा और देशभक्ति से जुड़ी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

movies releasing 2025 and 2026 movies releasing 2025 and 2026
हाइलाइट्स
  • अगले एक महीने में रिलीज होने वाली मूवी

  • धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार की मौजूदगी फिल्म को खास बनाती है

  • जानें बॉडर 2 कब होगी रिलीज

दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है. चाहे रोमांस हो, एक्शन, युद्ध या सामाजिक कहानियां. आने वाले महीनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

निशान
रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025
कलाकार- सुदीप, शाइन टॉम चाको
जॉनर- एक्शन, ड्रामा
निशान एक सीरियस एक्शन-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. सुदीप अपने दमदार एक्शन और गहरी स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, वहीं शाइन टॉम चाको फिल्म में अलग रंग जोड़ते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बदले, संघर्ष और आत्मसम्मान के इर्द-गिर्द घूमती बताई जा रही है. निर्देशक को लेकर मेकर्स ने अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन फिल्म से जबरदस्त एक्शन की उम्मीद जताई जा रही है.

जिनी
रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025
कलाकार- रवि मोहन, कृति शेट्टी
जॉनर- एक्शन, ड्रामा
जिनी एक इमोशनल एक्शन ड्रामा फिल्म है. रवि मोहन इस फिल्म में एक मजबूत और गंभीर किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि कृति शेट्टी का रोल कहानी में भावनात्मक गहराई को दर्शाएगा. फिल्म की कहानी रिश्तों, फैसलों और हालात से जूझते एक आम इंसान की यात्रा को दिखाती है. निर्देशन और तकनीकी एडिट्स को लेकर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025
कलाकार- कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे
जॉनर- ड्रामा, रोमांस
यह फिल्म एक हल्की-फुल्की लेकिन इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी यंग ऑडियंस को खास तौर पर पसंद आ सकती है. फिल्म प्यार, गलतफहमियों और रिश्तों की सच्चाई को नए अंदाज में पेश करती है. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के कारण यह फिल्म फैमिली और कपल्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है.

इक्किस
रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2025
कलाकार- धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा
जॉनर- नाटक, युद्ध
इक्किस एक गंभीर और प्रेरणादायक वॉर ड्रामा फिल्म है. धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार की मौजूदगी फिल्म को खास बनाती है, वहीं अगस्त्य नंदा की यह अहम फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म देश, बलिदान और इतिहास से जुड़े विषयों को छूती है और भावनात्मक रूप से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करती है.

राम राज्य- कटक गाथा
रिलीज- दिसंबर 2025
कलाकार- प्रेम परिजा, कनिका मान
यह फिल्म सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित मानी जा रही है. 'राम राज्य: कटक गाथा' में आदर्श शासन, नैतिकता और समाज से जुड़े मुद्दों को कहानी के रूप में दिखाया जाएगा. फिल्म का फोकस कंटेंट और मैसेज पर ज्यादा रहने की उम्मीद है.

द राजा साब
रिलीज डेट- 8 या 9 जनवरी 2026
कलाकार- प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल
द राजा साब एक कमर्शियल एंटरटेनर मानी जा रही है, जिसमें स्टाइल, ड्रामा और मसालेदार कहानी देखने को मिल सकती है. जनवरी की शुरुआत में रिलीज होने के कारण फिल्म को त्योहार के बाद भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

ह्यूमन कोकीन
रिलीज डेट- 15 जनवरी 2026
यह फिल्म एक गंभीर और रियलिस्टिक मुद्दों पर आधारित बताई जा रही है. ये फिल्म ह्यूमन कोकीन समाज की कड़वी सच्चाइयों और अपराध से जुड़े पहलुओं को दिखाने की कोशिश करती है. कंटेंट पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म खास हो सकती है.

बॉर्डर 2
रिलीज डेट- 22 जनवरी 2026
कलाकार- सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ 
बॉर्डर 2 एक बड़ी देशभक्ति फिल्म है और जो बॉर्डर का दूसरा पार्ट है. फिल्म में जंग, सेना का साहस और देश के लिए बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें