Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 ‘बिग बॉस 19’ के घर में एक गौरव खन्ना ही हैं जोकि हर हफ्ते नॉमिनेट होते हैं और आखिरकार फैंस की बदौलत सेफ हो जाते हैं. बिग बॉस के फैंस ये तो जानते ही होंगे कि गौरव कितनी शिद्दत से कैप्टन बनना चाहते हैं लेकिन हर बार बनते-बनते रह जाते हैं. तमाम जद्दोजहद के बाद वह कैप्टन बन भी गए, लेकिन अफसोस कि उनकी यह खुशी महज एक घंटे की थी.
इस पूरे ड्रामे के बीच बिग बॉस ने भी सख्त लहजा अपनाते हुए कहा, 'बिग बॉस बायस्ड नहीं हो सकता! ये कंटेस्टेंट्स की सरकार है, सबको मिलेगा फेयर चांस अपने कैप्टन को चुनने का.'
एप रूम टास्क से शुरू हुआ विवाद
इस हफ्ते के एपिसोड में बिग बॉस ने एक अनोखा टास्क करवाया. उन्होंने कैप्टेंसी और राशन को जोड़ते हुए App Room खोला, जहां हर घरवाले को दो विकल्प दिए गए. पहला, अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स जानिए और 10 प्रतिशत राशन कुर्बान कर दीजिए. दूसरा फॉलोअर्स मत जानिए और 10 प्रतिशत राशन अपने हफ्ते के स्टॉक में जोड़ लीजिए.
शुरुआत में अशनूर और प्रणित ने समझदारी दिखाते हुए राशन चुना लेकिन मालती, कुनिका, अमल मलिक और तान्या मित्तल सोशल मीडिया फॉलोअर्स देखने के लालच में पड़ गए, जिससे घर का राशन घटकर 60 प्रतिशत रह गया.
गौरव के फैसले ने पलट दी कहानी
अब बारी आई गौरव खन्ना की, जिन्हें बाकी घरवालों से बिल्कुल अलग ऑप्शन मिले. बिग बॉस ने उनसे कहा. अगर वे खुद कैप्टन बनना चाहते हैं, तो खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना होगा और सिर्फ 30 प्रतिशत राशन मिलेगा. या फिर वे शहबाज को कैप्टन बना सकते हैं, जिससे घर को 100 प्रतिशत राशन मिलेगा और कोई भी नॉमिनेट नहीं होगा.
गौरव ने खुद कैप्टन बनने का ऑप्शन चुना, और इसी के साथ पूरे घर में बवाल मच गया. उनका यह फैसला बाकी कंटेस्टेंट्स को बिल्कुल नागवार गुजरा. फरहाना, मालती और कुनिका ने उन पर आरोप लगाया कि वे स्वार्थी हैं और अपनी इम्यूनिटी के लिए सभी को खतरे में डाल दिया.
बिग बॉस पर लगा पक्षपात का आरोप
घरवालों ने बिग बॉस पर भी निशाना साधा. कई कंटेस्टेंट्स का कहना था कि बिग बॉस ने जानबूझकर गौरव को ऐसे विकल्प दिए, जिससे वे कैप्टन बनें. अमल और फरहाना ने कहा, 'बिग बॉस खेल गए. उन्होंने गौरव को स्मार्टली कैप्टन बना दिया.'
सत्ता पलटी, शहबाज बने नए कैप्टन
इसी उथल-पुथल के बीच बिग बॉस ने सभी को असेंबली रूम में बुलाया और कहा 'बिग बॉस बायस्ड नहीं है. यहां फैसला घरवाले करेंगे.' इसके बाद घर में ओपन वोटिंग कराई गई, और बहुमत से शहबाज को नया कैप्टन चुना गया. गौरव की कप्तानी और इम्यूनिटी दोनों छिन गईं, जबकि घर का राशन 30 प्रतिशत पर ही अटका रहा.
नॉमिनेशन और एविक्शन
इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर शामिल हैं. वहीं, मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से बाहर हो गए हैं. अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते किसकी बिग बॉस की यात्रा खत्म होती है. फैंस का कहना है कि इस हफ्ते कुनिका और मालती को बाहर होना चाहिए.