
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ और सलमान खान की होस्टिंग में शो ने धमाकेदार शुरुआत की. इस सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' है, जहां कंटेस्टेंट्स खुद फैसले लेंगे. लेकिन शो की शुरुआत से ही एक नाम सुर्खियों में छा गया है. वह है तान्या मित्तल.
ग्वालियर की यह 25 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिजनेसवुमन और पूर्व मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स न सिर्फ अपनी बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर सबको हैरान कर दिया है. तान्या कौन हैं? उनका सफर कैसा रहा? और इतनी साड़ियां क्यों? आइए जानते हैं बिग बॉस की 'साड़ी गर्ल' की पूरी कहानी.
पढ़ाई छोड़कर फैशन में रखा कदम
तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर 1999 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ. छोटे शहर की रहने वाली तान्या का बचपन चुनौतियों भरा था. कटे होंठ की समस्या के कारण उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ीं. स्कूलिंग ग्वालियर से पूरी करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन शुरू किया, लेकिन सपनों ने उन्हें कॉलेज छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
तान्या ने महज 500 रुपये से अपना सफर शुरू किया. उन्होंने 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' नाम का ब्रांड लॉन्च किया, जो हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट्स जैसे हैंडबैग, हैंडकफ्स, गिफ्ट कार्ड्स और साड़ियों पर फोकस करता है. शुरुआत में दरवाजा-दरवाजा जाकर प्रोडक्ट्स बेचना पड़ता था, लेकिन सोशल मीडिया ने उन्हें स्टार बना दिया.
आज उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे मोटिवेशनल स्पीच, स्पिरिचुअल कंटेंट और ट्रेडिशनल फैशन शेयर करती हैं. यूट्यूब पर 68 हजार सब्सक्राइबर्स के साथ वह पॉडकास्ट भी करती हैं.
साड़ियों ने बनाया सफल
तान्या की सफलता का एक बड़ा राज है उनका साड़ी प्रेम. वह खुद को 'साड़ी क्रश ऑफ इंडिया' कहलवाती हैं और मानती हैं कि साड़ी न सिर्फ कपड़ा, बल्कि भारतीय संस्कृति और पहचान का प्रतीक है. उन्होंने 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का ताज जीता और लेबनान में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
वह भारत की सबसे युवा करोड़पति एंटरप्रेन्योर भी हैं, जिनकी नेट वर्थ करीब दो करोड़ रुपये बताई जाती है. हर महीने वह सोशल मीडिया और बिजनेस से 6-9 लाख रुपये कमाती हैं. तान्या सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने ग्वालियर के पास एक गांव गोद लिया है, जहां वह महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा पर खास ध्यान देती हैं.
'गर्ल अप' जैसे संगठनों से जुड़कर वह महिलाओं की समानता और मेंस्ट्रुअल हाइजीन को प्रमोट करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने दो बच्चों की पढ़ाई और जरूरतों का खर्चा उठाया है.
बिग बॉस में क्यों लेकर गईं 800 साड़ियां?
अब बात बिग बॉस 19 की. तान्या तीसरी कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंटर हुईं. सलमान खान ने उन्हें स्टेज पर इंट्रोड्यूस किया और उनकी रील्स दिखाकर मजाक उड़ाया, जहां वे अपनी 'वीआईपी लाइफस्टाइल' फ्लॉन्ट करती दिखीं. तान्या ने कहा, "मैं अपनी लग्जरी पीछे नहीं छोड़ रही. ज्वेलरी, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आ रही हूं. हर दिन तीन साड़ियां बदलूंगी."
वह न सिर्फ 800 साड़ियां, बल्कि 50 किलो ज्वेलरी और अपनी सिल्वर यूटेंसिल्स (जिन्हें स्पेशल परमिशन मिली) भी लेकर गईं. तान्या का यह फैसला उनके साड़ी प्रेम और ट्रेडिशनल वैल्यूज को दर्शाता है. वे कहती हैं, "साड़ी मेरी पहचान है. इंडस्ट्री में कई लड़कियां शॉर्ट कपड़ों से आगे बढ़ती हैं, लेकिन मैंने साड़ी में ही अपनी जगह बनाई."
शो में वह खुद को 'बॉस' कहलवाना पसंद करती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि महिलाओं को सम्मान मांगना पड़ता है. उन्होंने कहा, "मेरा परिवार मुझे बॉस कहता है, भाई भी. छोटे शहर से हूं, वहां लड़कियों को दोस्ती पर सवाल उठते हैं, लेकिन मैंने मेहनत से सब हासिल किया है."
बिग बॉस में कैसा है तान्या का हाल?
तान्या की एंट्री हालांकि पॉजिटिव नहीं रही. पहले ही दिन उन्होंने अशनूर कौर से झगड़ा किया, जहां अशनूर ने उन्हें 'अनग्रेटफुल' और 'बदतमीज' कहा. तान्या ने जवाब में कहा कि वह घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलतीं, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स (4 पीएसओ और 2 कन्वॉय) हमेशा साथ रहते हैं.
उन्होंने कहा कि कुंभ में उनके बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों को बचाया, जिससे वह यहां पहुंचीं. ये दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और उन्हें 'ओवरएक्टिंग' और 'फेक' कहकर ट्रोल किया जाने लगा. रेडिट पर एक थ्रेड में उन्हें 'फ्रॉड' और 'रिलिजियस इन्फ्लुएंसर' का टैग दिया गया, जहां उनके थ्रिफ्ट स्टोर की नेगेटिव रिव्यूज का जिक्र हुआ.
फिर भी, तान्या की सकारात्मक छवि बरकरार है. शो में उन्होंने फरहाना भट्ट के एविक्शन पर सहानुभूति दिखाई, जो घरवालों का दिल जीत गई. तान्या का कहना है, "मैं इगोइस्ट हूं, लेकिन बैकलैश से और फेमस हुई. अगर अच्छी न लगूं तो लोग अनफॉलो कर दें." बिग बॉस 19 में अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अश्नूर कौर, जीशान कादरी आदि के साथ तान्या का सफर दिलचस्प होगा.