
क्या आपने कभी सोचा है कि जब दुनिया की सबसे बड़ी पॉप स्टार और अमेरिका के सबसे पॉपुलर फुटबॉलर एक-दूसरे से प्यार का इज़हार करेंगे, तो नज़ारा कैसा होगा? तो अब इंतज़ार खत्म हो गया है!
जी हां, टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) और ट्रैविस केल्स (Travis Kelce) अब ऑफिशियली ENGAGED हो चुके हैं, और सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
फूलों की छतरी के नीचे रोमांटिक प्रपोजल
बीती रात कपल ने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दुनिया को अपनी सगाई की खुशखबरी दी. कैप्शन भी उतना ही मजेदार था- “Your English teacher and your gym teacher are getting married.”
फोटोज में ट्रैविस घुटनों के बल बैठकर टेलर को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं, वहीं टेलर स्विफ्ट अपनी मुस्कुराहट और चमकती अंगूठी से हर किसी का दिल जीत रही हैं.
8 कैरेट की ‘Old Mine Cut’ डायमंड रिंग
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किस चीज़ की है? वो है टेलर की डायमंड रिंग. यह कोई आम रिंग नहीं है, बल्कि 8 कैरेट की Old Mine Cut डायमंड रिंग है, जिसे खास तौर पर Artifex Fine Jewelry के डिजाइनर Kindred Lubeck ने तैयार किया है.
कीमत? पूरे $550,000 यानी लगभग ₹4.38 करोड़!
ज्वेलरी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह का कट बेहद यूनिक है और इसे 18वीं-19वीं सदी में रॉयल फैमिलीज़ पहनती थीं.
टेलर का क्लासिक लुक
प्रपोजल के लिए टेलर ने पहना था:
लेकिन सच कहें, तो सबकी नज़रें सिर्फ उनकी रिंग पर ही टिकी रह गईं!
रिलेशनशिप + नया एल्बम
टेलर और ट्रैविस ने 2023 में डेटिंग शुरू की थी और तभी से दोनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों ने फुटबॉलर के पॉडकास्ट New Heights में हिस्सा लिया था. इस एपिसोड में टेलर ने अपने नए एल्बम “The Life of a Showgirl” की घोषणा भी की.
यानी सगाई के साथ-साथ फैन्स को मिला डबल सरप्राइज़- नई जिंदगी की शुरुआत और नया म्यूजिक!
इंटरनेट पर बधाइयों की बाढ़
सगाई का ऐलान होते ही ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और रेडिट पर #TaylorSwift और #TravisKelce ट्रेंड करने लगे. स्विफ्टीज (Taylor Swift के फैन्स) और NFL लवर्स दोनों ने इस जोड़ी पर प्यार बरसाया.
अब फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं टेलर और ट्रैविस की शादी का. क्या ये डेस्टिनेशन वेडिंग होगी? क्या टेलर अपने वेडिंग लुक से भी म्यूज़िक एल्बम लॉन्च करेंगी? सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो रही है.