scorecardresearch

Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक… आखिर क्यों Celebrities को किया जा रहा है 'Blockout'? क्यों हो रहा है ये Social Media पर Viral

ब्लॉकआउट यूजर्स के मुताबिक, वे इस विरोध को इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन सेलिब्रिटीज ने हमास के साथ युद्ध के दौरान गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों के खिलाफ न तो बात की और न ही कुछ कहा. इस लिस्ट में भारत के सेलेब्रिटीज में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट शामिल हैं. 

Alia Bhatt (Photo: Getty Images) Alia Bhatt (Photo: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • किसी भी कंटेंट को देखे बगैर ब्लॉक 

  • गाजा को लेकर नहीं की इन सेलेब्रिटियों ने बात 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई मशहूर हस्तियों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक शामिल हैं. यूजर्स ने गाजा में चल रहे मानवीय संकट को लेकर इन सभी सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया न आने पर ऐसा करना शुरू किया है. ब्लॉक करने के पीछे का कारण इन सेलिब्रिटीज पर स्टैंड लेने के लिए दबाव बनाना है. एक्स से लेकर इंस्टाग्राम पर इन पूरे मूवमेंट को "ब्लॉकआउट" कहा जा रहा है. 

किसी भी कंटेंट को देखे बगैर ब्लॉक 

यूजर्स ने एक्स, टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर इन मशहूर हस्तियों के अकाउंट से किसी भी तरह के कंटेंट पर रोक लगा दी है. कुछ लोगों ने #blockout, #blockout2024, या #celebrityblockout जैसे हैशटैग का उपयोग करके इन सेलिब्रिटीज के बारे में पोस्ट भी किया है. ये वो सेलिब्रिटीज हैं जिन्हें उन्होंने ब्लॉक किया है. इतना ही नहीं बल्कि कई यूजर्स ने मेट गाला जैसे हाई ग्लैमर प्रोग्राम में उपस्थित लोगों की आलोचना भी की है और गाजा की स्थिति के साथ इसकी तुलना करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

गाजा को लेकर नहीं की इन सेलेब्रिटियों ने बात 

ब्लॉकआउट यूजर्स के मुताबिक, वे इस विरोध को इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन सेलिब्रिटीज ने हमास के साथ युद्ध के दौरान गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों के खिलाफ न तो बात की और न ही कुछ कहा. इस लिस्ट में भारत के सेलेब्रिटीज में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट शामिल हैं. 

इससे कैसे होगा नुकसान?

दरअसल, इस ब्लॉकआउट की मदद से सेलिब्रिटीज को नुकसान होगा. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि यूजर इन सभी सेलेब्रिटी का कंटेंट देखते हैं. साथ ही एल्गोरिदम द्वारा उनके लिए चुने गए लोगों के कंटेंट भी देखते हैं. दोनों ही मामलों में, यूजर किसी व्यक्ति या अकाउंट को म्यूट या ब्लॉक करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

कंटेंट को जितने भी लोग देखेंगे उसके हिसाब से किसी भी अकाउंट को पैसे मिलते हैं. इसलिए ब्लॉक का उद्देश्य व्यूज, इंटरेक्शन और इनकम को प्रभावित करना है.

किसे ब्लॉक किया जा रहा है?

ब्लॉक की गई मशहूर हस्तियों की पहले से बनाई गई कोई लिस्ट नहीं है. ब्लॉकआउट में अमेरिका और उसके बाहर की मशहूर हस्तियों का नाम शामिल है. ब्लॉक करना सोशल मीडिया यूजर पर निर्भर है, इसके लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है.