scorecardresearch

Boney Kapoor Birthday: बोनी कपूर को कभी राखी बांधती थी श्रीदेवी, आइए बताते हैं कैसे बन गईं पत्नी

दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने कई बड़े कलाकारों को तराशा है. 11 नवंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में बोनी का जन्म हुआ था. बोनी ने खुद से आठ साल छोटी श्रीदेवी से शादी रचाई थी.

बोनी कपूर और श्रीदेवी (फाइल फोटो) बोनी कपूर और श्रीदेवी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • 11 नवंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में बोनी का हुआ था जन्म 

  • बोनी का असली नाम अचल कपूर है, उनकी पहली पत्नी मोना शौरी थी

दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने कई बड़े कलाकारों को तराशा है. 11 नवंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में बोनी का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं क्या है उनका असली नाम, कौन थी पहली पत्नी और श्रदेवी से पहले क्या था रिश्ता. बोनी का असली नाम अचल कपूर है. बोनी के पिता का नाम सुरिंदर कपूर है, जो बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर थे. उनकी मां का नाम निर्मल कपूर है. बोनी ने खुद से आठ साल छोटी श्रीदेवी से 1996 में शादी रचाई थी. जाह्ववी और खुशी कपूर इन दोनों की बेटियां हैं. श्रीदेवी के साथ ब्याह रचाने के लिए उन्होंने पहली पत्नी मोना शौरी को तलाक दे दिया था. दोनों के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. बोनी की पहली पत्नी मोना और श्रीदेवी एक-दूसरे की अच्छी दोस्ती थी. मोनी ने श्रीदेवी को काफी लंबे समय तक अपने घर पर रहने तक दिया था. हालांकि इस दौरान बोनी और श्रीदेवी का रोमांस की भी खबरें आ रही थी. उधर, मिथुन को श्रीदेवी से प्यार था और खुद श्रीदेवी भी उनपर फिदा थी. ऐसे में मिथुन को लगता था कि बोनी कपूर और श्रीदेवी के बीच कुछ चल रहा है. मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए बोनी कपूर को श्रीदेवी राखी बांधी थी. ताकि मिथुन को भरोसा हो सके कि श्रीदेवी और बोनी के बीच कुछ नहीं चल रहा है. ये बातें खुद बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. मोना ने बताया था कि मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए ही श्रीदेवी ने बोनी को राखी बांधी थी ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि श्रीदेवी और बोनी के बीच कुछ नहीं चल रहा है. 

1996 में श्रीदेवी के साथ मंदिर में कर ली शादी 
बोनी कपूर जब फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’बना रहे थे, तब श्रीदेवी पास रोल लेकर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात श्रीदेवी के साथ शेयर की थी. उनसे प्यार करने की बात बताई थी. जिसके बाद वह कई फिल्मों में साथ काम करते और ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताने लगे थे. बोनी की पहली पत्नी को उनपर कभी शक नहीं हुआ था क्योंकि श्रीदेवी बोनी को अपनी भाई बोलती थी. अचानक एक दिन मोना को पता चला कि श्रीदेवी प्रेगनेंट हैं. इसके बाद बोनी ने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से मंदिर में शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद ही जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ था.

भाइयों के करियर को बढ़ाया आगे
भाई अनिल कपूर और संजय कपूर के करियर को संवारने का कार्य बोनी कपूर ने किया. बेटी जाह्ववी कपूर ने कहा था कि यदि बोनी पर भाइयों के करियर का दवाब नहीं होता, तो वे भी एक अभिनेता होते. बोनी ने अपने करियर में 'हम पांच', 'वो सात दिन', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'हमारा दिल आपके पास है', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'बेवफा', 'नो एंट्री', 'वांटेड' और 'तेवर' जैसी प्रसिद्ध फिल्में बनाई हैं.