Adipurush film got delayed
Adipurush film got delayed फिल्म निर्माता ओम राउत ने आज घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म "आदिपुरुष" की रिलीज को 16 जून, 2023 तक के लिए टाल दिया गया है. इसका कारण है कि फिल्म की टीम को दर्शकों को "कंप्लीट विजुअल एक्सपीरियंस" पेश करने के लिए समय चाहिए. भगवान राम की मुख्य भूमिका में "बाहुबली" स्टार प्रभास की यह फिल्म पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी.
लगभग एक महीने पहले ही इस टॉप बजट फिल्म का पहला टीज़र लॉन्च किया गया था. जिसके बाद, सोशल मीडिया पर इसके VFX की क्वालिटी के साथ-साथ हिंदू देवताओं के चित्रण के लिए भारी आलोचना की गई थी.
ओम राउत ने ट्विटर पर किया पोस्ट
औम राउत ने ट्विटर पर फिल्म को टालने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा की 'आदिपुरुष' एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व है. इसलिए दर्शकों को एक पूरा विजुएल एक्सपीरियंस देने के लिए टीम को और समय चाहिए,
'आदिपुरुष' अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी. आपको बता दें कि राउत की 2020 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. और अब उससे कहीं ज्यादा बड़े स्केल पर राउत आदिपुरुष बना रहे हैं.
सैफ बनेंगे लंकेश
फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है. प्रभास इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे तो वहीं सैफ ने फिल्म में प्रतिपक्षी लंकेश के रूप में अभिनय किया है.