
Disha Patani and Singer Talwiinder (Photo/Social Media)
Disha Patani and Singer Talwiinder (Photo/Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की डेटिंग की लव लाइफ चर्चा में है. दिशा पाटनी एक बार फिर प्यार में हैं. दिशा पटानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस का रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजदीकियां दिखने को मिल रही हैं. अटकलें हैं कि दिशा पाटनी सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं. आपको बता दें कि तलविंदर कभी भी पब्लिक में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं. वो हमेशा मास्क पहनकर रहते हैं.
क्या डेट कर रहे हैं दिशा पाटनी और सिंगर तलविंदर?
कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी और सिंगर तलविंदर डेट कर रहे हैं. रूमर्ड कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिशा पटानी की बहन नुपूर की शादी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. वो एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
पब्लिक में चेहरा नहीं दिखाते हैं तलविंदर-
मशहूर सिंगर तलविंदर हमेशा अपना चेहरे पर मास्क लगाए रहे हैं. वो ज्यादातर पब्लिक में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं. हालांकि वायरल वीडियो में तलविंदर का चेहरा नजर आ रहा है. वो दिशा पाटनी से बातचीत करते समय हंस रहे हैं.

कौन हैं सिंगर तलविंदर-
सिंगर तलविंदर का पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है. वो एक मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उनका जन्म साल 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था. वो हिप-हॉप, सिंथ-पॉप म्यूजिक के धुरंधर हैं. तलविंदर का साल 2024 में अपना पहला अल्बम मिसफिट रिलीज हुआ था. उन्होंने पल पल, हसीन, योर आइज, तू, विशेज जैसे हिट गाने दिए हैं.

ये भी पढ़ें: