scorecardresearch

Drishyam 3 release: 'आखिरी हिस्सा बाकी है...' Drishyam 3 का ऐलान... 2026 में देगी फिल्म दस्तक

अजय देवगन की सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट आधिकारिक तौर पर घोषित हो चुका है. जानें कब रिलीज हो रही है फिल्म.

Drishyam 3 release date Drishyam 3 release date
हाइलाइट्स
  • आखिरी हिस्सा बाकी है

  • Drishyam 3 का ऐलान

  • जानें कब दे रही है फिल्म दस्तक

Drishyam 3 release date announced अजय देवगन की सुपरहिट और मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'दृश्यम' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मेकर्स ने 'दृश्यम 3' का रिलीज डेट ऐलान कर दी है. अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी 'दृश्यम 3'
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. पोस्ट में लिखा गया, दृश्यम डे पर 'दृश्यम 3' आखिरी हिस्सा बाकी है. 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में. इस ऐलान के साथ ही साफ हो गया है कि दृश्यम फ्रेंचाइजी का तीसरा चैप्टर भी उसी टाइमलाइन में आगे बढ़ेगा.

विजय सालगांवकर की वापसी
'दृश्यम' की शूटिंग तेजी से चल रही है. फिल्म को कई शहरों और अलग-अलग लोकेशनों पर शूट किया जा रहा है. इस बार कहानी और ट्रीटमेंट पहले से ज्यादा बड़ा और इंटेंस बताया जा रहा है. मेकर्स का दावा है कि तीसरे पार्ट में सस्पेंस और थ्रिल का स्तर और ऊपर जाने वाला है, जो दर्शकों को अंत तक सीट से बांधे रखने में सक्षम है.

कहानी जिसने सबको चौंका दिया
ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' ने बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्मों की परिभाषा ही बदल दी थी. किसी ने नहीं सोचा था कि एक आम केबल ऑपरेटर विजय सालगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए जिस तरह दिमागी से खेलेगा वह सब को हैरान कर देगा. फिल्म को कहानी, निर्देशन और अजय देवगन की दमदार एक्टिंग के लिए खूब सराहना मिली और 'दृश्यम' बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी.

सस्पेंस की और गहराई
'दृश्यम 2' ने पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाया और दिखाया कि सच कितना भी छिपा हो, डर पीछा नहीं छोड़ता. फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा और मानसिक दबाव को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया. अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

अजय देवगन की हालिया और आने वाली फिल्में
अजय देवगन इस साल 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आए थें, जो एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में उनके हल्के-फुल्के और परिपक्व किरदार को दर्शकों ने पसंद किया. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'मुरारबाजी' को लेकर भी काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक गंभीर और दमदार विषय पर आधारित होगी, जिसमें अजय देवगन एक मजबूत किरदार निभाते दिखेंगे.

'दृश्यम 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी की वापसी है जिससे दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं और जानना चाहते हैं कि विजय की जिंदगी में आगे क्या हुआ. विजय सालगांवकर का दिमाग, परिवार के लिए उसकी जिद और सस्पेंस लोगों को कहानी से जोड़ती है. इसी कारण से ये फिल्म को 2026 की सबसे चर्चित रिलीज में शामिल है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा सकती है.  

ये भी पढे़ं