scorecardresearch

फरहान अख्‍तर ने गर्लफ्रेंड श‍िबानी के साथ की पूजा, माथे पर लगाया टीका

फरहान अख्तर की इस तस्वीर ने फरहान के फैन खूब पंसद कर रहे हैं. तस्‍वीर में फरहान और श‍िबानी पूजा पर साथ-साथ बैठे हैं. फरहान मुस्‍कुराते हुए श‍िबानी के माथे पर टीका लगा रहे हैं. इस तस्वीर में फरहान ने नीले रंग का कुर्तेा पहना हुआ है तो वहीं श‍िबानी ने हरे रंग की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. तस्‍वीर शेयर करते हुए फरहान ने कैप्‍शन में लिखा है, 'हैप्‍पी दिवाली.

धनतेरस की पूजा करते फरहान अख्तर धनतेरस की पूजा करते फरहान अख्तर
हाइलाइट्स
  • फरहान अख्‍तर ने की धनतेरस पूजा

  • माथे पर प्‍यार से लगाया टीका

फरहान अख्तार ने दिवाली के मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस खास तस्वीर में फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड श‍िबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं. 

फरहान-श‍िबानी की खुशियों वाली दिवाली

फरहान अख्तर की इस तस्वीर ने फरहान के फैन खूब पंसद कर रहे हैं. तस्‍वीर में फरहान और श‍िबानी पूजा पर साथ-साथ बैठे हैं. फरहान मुस्‍कुराते हुए श‍िबानी के माथे पर टीका लगा रहे हैं. इस तस्वीर में फरहान ने नीले रंग का कुर्तेा पहना हुआ है तो वहीं श‍िबानी ने हरे रंग की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. तस्‍वीर शेयर करते हुए फरहान ने कैप्‍शन में लिखा है, 'हैप्‍पी दिवाली. 

श‍िबानी ने भी शेयर की तस्‍वीर

फरहान की इस तस्वीर को कई बॉलीवुड सितारे खूब पंसद कर रहे हैं. दूसरी तरफ श‍िबानी ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर पूजा की तस्‍वीर शेयर की है. शिबानी ने फोटो के साथ कैप्‍शन दिया है, 'मिठाई, यादें और मुस्‍कुराहटों से भरा त्‍योहार! हैप्‍पी दिवाली मेरे फरहान अख्‍तर के साथ'.

जल्द ही आएगी  'जी ले जरा' 

फरहान अख्‍तर पिछली बार सिनेमाई पर्दे पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्‍म 'तूफान' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.  फरहान ने बीते दिनों 'जी ले जरा' फिल्‍म की घोषणा की है. इसे 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्‍वल कहा जा रहा है.  फरहान इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट करेंगे. फिल्‍म में गर्ल गैंग रोड ट्रिप पर जाएगी. जी ले जरा' में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में होंगी.