scorecardresearch

Bigg Boss 19: घर से बाहर आते ही फरहाना ने फोड़ा बम, गौरव खन्ना को बता दिया Undeserving Winner

'बिग बॉस 19' खत्म हो गया है. टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन जैसे ही सलमान खान ने उनका नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया वैसे ही सोशल मीडिया दो खेमों में बंट गया.

Farrhana Bhatt Farrhana Bhatt
हाइलाइट्स
  • फरहाना बोलीं- गौरव ने जीत के लायक कुछ नहीं किया

  • फरहाना ने गौरव की जीत पर उठाए सवाल

'बिग बॉस 19' खत्म हो गया है. टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन जैसे ही सलमान खान ने उनका नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया वैसे ही सोशल मीडिया दो खेमों में बंट गया. एक तरफ फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फरहाना को जीतना चाहिए था. शो से बाहर आने के बाद फर्स्ट रनर अप रहीं फरहाना ने सीधे-सीधे गौरव खन्ना को अनडिजर्विंग विनर कह दिया है.

ट्रॉफी हाथ में नहीं, पर इस सीजन की स्टार मैं ही हूं
फरहाना ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं सच में बहुत संतुष्ट हूं. हां, ट्रॉफी मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन दिल से महसूस करती हूं कि पूरा सीजन मेरा था. लोग कहते हैं कि ये सीजन फरहाना भट्ट का सीजन है और सच कहूं तो मुझे ट्रॉफी से ज्यादा लोगों का प्यार चाहिए था. वह मिल गया.

जब उनसे पूछा गया कि क्या गौरव इस जीत के काबिल थे, फरहाना ने बिना लाग-लपेट के सीधा जवाब दिया, नहीं, मुझे नहीं लगता. उन्होंने बिग बॉस में कुछ किया ही नहीं. एक भी ऐसा काम नहीं है जो उन्हें विनर जैसा दिखाए. लेकिन हां, वो टीवी का चेहरा हैं, और शो भी टीवी पर आता है, तो उनके टीवी ऑडियंस ने वोट किया होगा. उनकी चॉइस का सम्मान है.

 

लड़ाई के लिए फेमस रहीं फरहाना
फरहाना भट्ट ने घर में एंट्री के साथ ही हलचल मचा दी थी. झगड़े, हंगामे, हाई ड्रामा...उनका हर एक दिन सुर्खियों में रहा. वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना का सफर इससे बिल्कुल उल्टा रहा. वे बिग बॉस के सबसे शांत, संयमित और कम बोलने वाले खिलाड़ी रहे. कई बार तो ऐसा लगा कि वे 'साइलेंट मोड' पर खेल रहे हैं, लेकिन शो के आखिरी हफ्तों में उन्होंने अपना गेम खुलकर दिखाया. जहां फरहाना को उनकी भाषा और एटीट्यूड को लेकर कई बार फटकार मिली, वहीं गौरव को सलमान खान ने उनके शांत स्वभाव के लिए सराहा. यहां तक की शो के होस्ट सलमान खान ने तो गौरव के साथ काम करने की इच्छा भी जताई.

ट्रॉफी के साथ 50 लाख का इनाम जीता
गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का चेक भी मिला. गौरव के दोस्त रहे अभिषेक बाजाज, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी ने स्टेज पर ही गौरव की जीत का जश्न मनाया.