Malti Chahar
Malti Chahar बिग बॉस 19 का फिनाले वीक चल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में शो ने ऐसा ड्रामा दिखाया जिसने पूरे घर का माहौल एक झटके में बदल दिया. मिड-वीक एविक्शन टास्क में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर को घर से बाहर होना पड़ा. उनके बाहर होते ही सीजन को अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल गए.
गार्डन एरिया में हुआ मिड-वीक एलिमिनेशन टास्क
एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने सभी अनसेफ कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बुलाया. वहां एलिमिनेशन टास्क रखा गया था. हर कंटेस्टेंट को अपना नाम लिखकर कार्ड कढ़ाई-बर्नर में डालना था. धुआं ही उनकी किस्मत तय करने वाला था, जैसे ग्रीन स्मोक मतलब सेफ, व्हाइट स्मोक मतलब इंतजार और रेड स्मोक मतलब सीधा एविक्शन. पहले से ही गारव खन्ना फिनाले में पहुंच चुके थे, इसलिए वे अलग खड़े रहे और टास्क रहे. बाकी घरवालों ने एक-एक कर अपना कार्ड बर्नर में डाला.
मालती का सफर हुआ खत्म
टास्क के दौरान प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट एक-एक कर ग्रीन स्मोक के चलते सेफ होते गए. आखिर में मालती चहर की बारी आई, जैसे ही कढ़ाई से लाल धुआं उठा, घर का माहौल एक पल में बदल गया, फिनाले से केवल दो दिन पहले ही मालती का इविक्शन सभी के लिए चौंकाने वाला रहा.
ये हैं बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट
गौरव खन्ना
प्रणीत मोरे
तान्या मित्तल
अमाल मलिक
फरहाना भट्ट
7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025, रविवार को होगा. दर्शक इसे रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकेंगे. अब देखना होगा कि इन पांच में से किसकी किस्मत चमकती है और कौन बनता है बिग बॉस 19 का विनर.