
मोस्ट अवटेड और सबसे बड़ी म्यूजिक नाइट्स में से एक 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 6 फरवरी 2023 को टेलीकास्ट होने वाला है. इस अवॉर्ड शो के लिए नॉमिनेशन पहले ही आउट हो चुके हैं. यह अवॉर्ड शो रविवार को रात 8 बजे से 11.30 बजे तक लॉस एंजिल्स में Crypto.com Arena से लाइव प्रसारित किया जाएगा. भारत में लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार को सुबह 6.30 बजे से 10 बजे तक आप देख सकते हैं. दर्शक इस शो को live.grammy.com जैसी वेबसाइट्स पर लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही ये अवॉर्ड फंक्शन संयुक्त राज्य अमेरिका में सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
कॉमेडियन-अभिनेता और द डेली शो के पूर्व होस्ट ट्रेवर नूह लगातार तीसरे वर्ष ग्रैमी की मेजबानी करते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम में हैरी स्टाइल्स, बैड बन्नी, मैरी जे ब्लिज, ब्रांडी कार्लिले, ल्यूक कॉम्ब्स, स्टीव लैसी, लिजो, किम पेट्रास और सैम स्मिथ जैसे कलाकार परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं.
किन कैटेगरीज में मिलेंगे अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड को म्यूजिक से जुड़ी तमाम कैटेगरीज में डिवाइड किया जाता है. इसमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस, बेस्ट पॉप डियो परफॉर्मेंस, बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस, बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस, बेस्ट रैप परफॉर्मेंस और बेस्ट रैप एल्बम समेत और भी कई रोचक कैटेगरीज शामिल हैं जिनमें कलाकारों की पिछले साल की श्रेष्ठ परफॉर्मेंस को शामिल किया गया है. बियोंसे, टेलर स्विफ्ट, केंड्रिक लैमर और एडेल को प्रमुख श्रेणियों में नामांकित किया गया है.
भारत से भी है गहरा नाता
ग्रैमी अवॉर्ड्स का भारत से भी गहरा नाता रहा है. भारत के कई लोग इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. पंडित रवि शंकर को 4 अलग-अलग सालों में ये अवॉर्ड मिला है. साल 2013 में उन्हें ग्रैमी की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जुबैन मेहता को 5 बार ग्रैमी अवॉर्ड और टी एच विनायकरम को एक बार ये अवॉर्ड मिल चुका है. एआर रहमान को 2 बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. गुलजार साहब को जीनियस फॉर्मेशन के लिए ग्रैमी ने रिकगनाइज किया और सम्मानित किया. प्रसिद्ध तबलावादक जाकिर हुसैन को दो बार इस सम्मान से नवाजा गया. रिकी केज को दो बार ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.