
किसी की शादी हो या कोई पार्टी, डीजे पर हार्डी संधू के गाने न चलें, ऐसा हो नहीं सकता है. जी हां, सोच, नाह, टकीला शॉट, हॉर्न ब्लो जैसे सुपरहिट गानों के लिए हार्डी आज दुनियाभर में मशहूर हैं. मूल रूप से पंजाब में लुधियाना से आने वाले हार्डी का पूरा नाम हरदविंदर संधू है.
आज हार्डी अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. और आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं उनके अब तक के सफर के बारे में. बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले हार्डी, आखिर कैसे टॉप पंजाबी सिंगर बन गए और अब एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.
रह चुके हैं बेहतरीन गेंदबाज
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हार्डी का पहला सपना सिंगर बनना नहीं था. बल्कि वह तो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते हैं. हार्डी की आवाज अच्छी थी लेकिन बचपन से ही वह क्रिकेट के दीवाने थे. और भारत के लिए अंडर-19 टीम में उनका चयन भी हुआ था.
उन्होंने लगभग एक दशक तक क्रिकेट खेला है. वह बेहतरीन गेंदबाज थे. लेकिन एक बार उन्हें बैक फ्रैक्चर हुआ और वह बिना किसी को बताए खेलते रहे. लेकिन हालत बिगड़ गई और उन्हें 6 महीने के लिए टीम से बाहर होना पड़ा. इसके बाद, वह फिर से खेलने लगे और उनका सिलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ था. पर इससे पहले उनकी कोहनी में चोट लग गई. और वह खेल नहीं पाए.
सपना टूटा तो सिंगिग को बनाया पैशन
हार्डी ने कई बार कोशिश की लेकिन वह अपनी चोटों के कारण क्रिकेट से दूर हो गए. हार्डी का सपना टूट गया और वह डिप्रेशन में चले गए. इस दौरान म्यूजिक ने उन्हें हील किया और उन्होंने सिंगिंग में करियर बनाने की ठानी. क्योंकि वह 4 साल की उम्र से ही गाते थे और लोग उनकी आवाज के दीवाने थे.
उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनके परिवार ने उन्हें सपोर्ट किया. हार्डी ने म्यूजिक की ट्रेनिंग ली और फिर अपने दो गाने बनाए. उन्होंने 2012 में अपना एल्बम लॉन्च किया. लेकिन यह ज्यादा नहीं चला. इसके बाद हार्डी ने ठान लिया कि अगर अगला गाना नहीं चला तो वह सिंगिग छोड़ देंगे.
'सोच' गाने ने बनाया म्यूजिक सेंसेशन
इसके बाद, हार्डी ने बी प्राक के साथ मिलकर सोच गाना रीलीज किया और यह गाना सुपरहिट रहा. इस गाने को एयरलिफ्ट फिल्म के लिए हिंदी में रीमेक भी किया गया. इस गाने के बाद हार्डी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
आज उनके नाम एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने हैं. सिंगिग के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म, यारां दा कैचअप से एक्टिंग डेब्यू किया. बात बॉलीवुड की करें तो उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म 83 में मदनलाल का किरदार निभाया था. उनके अभिनय की काफी सराहना हुई.