Kalki Koechlin 
 Kalki Koechlin Kalki Koechlin Birthday Special: कल्कि केकला को ज्यादातर लोग कल्कि ‘कोचलिन’ के नाम से जानते हैं. क्योंकि अंग्रेजी में उनके नाम की स्पेलिंग कुछ इसी तरह लिखी जाती है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने बताया कि सालों से हम भारतीय उनका नाम गलत पुकार रहे हैं.
लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है. क्योंकि उनके लिए उनके फैंस का प्यार और सपोर्ट बहुत मायने रखता है. लीक से हटकर फ़िल्में करने के लिए जानी जाने वाली कल्कि की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानते हैं.
इसके अलावा वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. उनके निजी जीवन में भी लोगों की काफी दिलचस्पी रहती हैं. क्योंकि वह आज की जनरेशन को खुलकर जीना सिखा रही हैं. हालांकि बहुत से लोगों को शायद ही पता हो कि कल्कि की रूट्स फ़्रांस से जुड़े हैं.
फ्रांसीसी माता-पिता की भारतीय बेटी:
कल्कि का जन्म 10 जनवरी 1984 को पॉन्डिचेरी में हुआ और उनकी पढ़ाई ऊटी में. कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह लंदन गई और साल 2009 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाली कल्कि फर्राटेदार तमिल भी बोलती हैं.
उन्हें तमिल बोलता देखकर शायद ही कोई कहे कि वह मूल रूप से फ़्रांस से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल कल्कि के माता-पिता फ़्रांसिसी हैं जो बहुत साल पहले भारत में आकर बस गए थे. क्योंकि वे श्री औरोबिन्दो को बहुत मानते थे. पॉन्डिचेरी के पास एक छोटे से गांव में कल्कि का जन्म हुआ.
वह 14-15 साल की थी जब उनके माता-पिता अलग हो गए. और कल्कि अपनी मां के साथ ऊटी रहने लगीं. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और यहीं पर वह थिएटर से जुड़ीं.
लंदन से पढ़ा थिएटर और ड्रामा:
स्कूल के बाद कल्कि लंदन गई और वहां से थिएटर और ड्रामा में अपना कोर्स किया. आज कल्कि न सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि थिएटर आर्टिस्ट और लेखिका भी हैं. वह फ्रेंच में भी लिखती हैं. साल 2009 में उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इसके बाद वह गर्ल इन यैलो बूट्स, गर्ल विद ए मार्गरेटा स्ट्रॉ, डेथ इन अ गंज, ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, ये जवानी है दीवानी, एक थी डायन, गली बॉय जैसी फिल्मों में नजर आई. फिल्मों के अलावा उन्होंने बहुत से थिएटर ड्रामा किए हैं और मेड इन हेवन, सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.
हालांकि उनका सफर इतना आसान नहीं था. अपनी स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने वीकेंड पर वेट्रेस का काम भी किया है. लेकिन आज उनकी मेहनत रंग लाई है और अब उनकी गिनती बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है.
मिले हैं कई अवॉर्ड्स:
कल्कि को उनके काम के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. अब तक उन्हें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर, और दो स्क्रीन पुरस्कार मिल चुके हैं. कल्कि को फ्रांस के संस्कृति मंत्री द्वारा सिनेमा में उनके योगदान के लिए नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स से भी सम्मानित किया गया है.
निजी जीवन की बात करें तो कल्कि फिलहाल गाय हर्शबर्ग को डेट कर रही हैं. उनके साथ कल्कि की एक बेटी ही है, जिसके साथ अक्सर वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालती हैं.