Karishma Tanna Bikini picture
Karishma Tanna Bikini picture खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता रही करिशमा तन्ना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेर से सगाई की है और इस समय वो अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में करिश्मा ने पूल का आनंद लेते हुए बिकनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इतनी ठंड में करिश्मा की पूल किनारे की तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
लो कट लाइट ब्लू कलर की बिकिनी में करिश्मा अपने सेक्सी कर्व्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसके साथ करिश्मा के ब्लैक कलर के ग्लासेज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को चिक बन में बांधा हुआ है जो पूरे लुक को और हाइलाइट कर रहा है.
करिश्मा का पोस्ट
करिश्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अभी भी दिसंबर में जी रही हूं, आप मुझे दोष नहीं दे सकते. #takemeback #mood #potd #sunday.'वाटर बेबी अपनी सेक्सी और रोमांचक बिकनी लुक से अपने प्रशंसकों को आकर्षित करने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं. करिश्मा के तस्वीरें अपलोड करते ही उनकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती है. करिश्मा के फोटो डालते ही कमेंट सेक्शन में फैन्स ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया.
4 फरवरी को कर सकती हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है.करिश्मा तन्ना के बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा एक बिजनेसमैन हैं. वो VB क्रॉप नाम की कंपनी के साल 2010 से डायरेक्टर हैं.