scorecardresearch

धर्मेंद्र की मौत के बाद सनी-बॉबी संग तल्ख रिश्तों के सवाल पर पहली बार बोलीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक पोस्ट साझा करती नजर आईं. जब परिवार में मतभेद की अटकलें लगाई गईं तो हेमा मालिनी ने कहा, 'यह हमारे परिवार का निजी मामला है. हम आपस में बात करते हैं.

Separate Prayer Meetings for Dharmendra Separate Prayer Meetings for Dharmendra
हाइलाइट्स
  • अलग-अलग प्रार्थना सभाओं पर हेमा मालिनी की सफाई

  • धर्मेंद्र की यादों में भावुक हुईं हेमा मालिनी

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद दिल्ली और मुंबई में प्रार्थना सबा रखी गई थी. इसके बाद से हीहेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बेटों सनी देओल व बॉबी देओल के बीच मतभेद की बातें होने लगीं. अब इन तमाम कयासों पर हेमा मालिनी ने खुलकर सफाई दी है और कहा है कि ये फैसले पूरी तरह निजी थे, इनमें किसी तरह का पारिवारिक विवाद नहीं है.

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया था. वे पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका. अपने 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले उनका निधन हो गया.

सनी और बॉबी की रखी प्रार्थना सभा में नहीं हो पाईं थीं शामिल
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक पोस्ट साझा करती नजर आईं. हाल ही में ETimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने धर्मेंद्र की यादों, उनके जीवन और अपने रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के जाने के बाद सनी और बॉबी देओल ने अपने पिता के लिए एक प्रार्थना सभा रखी थी, जिसमें हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हो सकीं. हेमा ने मुंबई और दिल्ली में अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की थीं.

यह हमारे परिवार का निजी मामला है
इसी को लेकर जब परिवार में मतभेद की अटकलें लगाई गईं तो हेमा मालिनी ने कहा, 'यह हमारे परिवार का निजी मामला है. हम आपस में बात करते हैं. मैंने अपने घर पर प्रार्थना सभा इसलिए रखी क्योंकि मेरा एक अलग ग्रुप है. दिल्ली में प्रार्थना सभा आयोजित करने के पीछे भी खास वजह थी.'

दिल्ली के लोगों के लिए रखी गई थी प्रार्थना सभा
हेमा ने कहा, 'मैं राजनीति में हूं, इसलिए मेरे लिए यह जरूरी था कि अपने दोस्तों और उस क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक प्रार्थना सभा रखूं. मथुरा मेरी लोकसभा सीट है और वहां के लोग धर्मेंद्र जी को बेहद प्यार करते हैं, इसलिए वहां भी कार्यक्रम रखा गया. मुझे जो सही लगा, मैंने वही किया और मैं इससे संतुष्ट हूं.'

इसके अलावा धर्मेंद्र के लोनावला स्थित फार्महाउस को म्यूजियम में बदलने की खबरों पर भी हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बारे में सनी देओल कुछ प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल किसी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम सब ठीक हैं और समय के साथ चीजें सामने आ जाएंगी.'