scorecardresearch

Highest Paid TV Actresses: टेलीविजन की दुनिया में इन एक्ट्रेस का राज, ले रहीं सबसे ज्यादा फीस

भारत की सबसे खूबसूरत टीवी हस्तियों में से एक जेनिफर विंगेट भी टेलीविजन पर सबसे अधिक फीस लेने वाली पांच अभिनेत्रियों में से एक हैं.

रूपाली गांगुली रूपाली गांगुली
हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा कमा रहीं कई टीवी हस्तियां

पिछले कुछ दशकों में भारतीय टेलीविजन उद्योग का जबरदस्त विकास हुआ है. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, भारतीय टीवी सितारों ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. कुछ टीवी शो ऐसे हैं, जहां बॉलीवुड की तुलना में ज्यादा कमाई है. चलिए आपको बतातें है वो उन टेलीविजन एक्ट्रेस जो सबसे ज्दाया फीस लेती हैं. 

एक एपिसोड का लाखों लेती हैं रूपाली गांगुली 

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सिटकॉम 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा साराभाई की भूमिका निभाने से लेकर डेली सोप 'अनुपमा' में अनुपमा को चित्रित करने तक, टेलीविजन पर वास्तव में कुछ सराहनीय काम किया है. गांगुली अब कथित तौर पर अपने शो 'अनुपमा' की सफलता के परिणामस्वरूप सबसे अधिक भुगतान पाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री बन गई हैं. इतना ही नहीं, लेकिन अब वह अपने किसी भी सह-कलाकार की तुलना में अधिक पैसा कमाती है, जिसने अपनी फीस 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड से बढ़ा दी थी, जब शो पहली बार 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड शुरू हुआ था.

 
एक एपिसोड का इतना कमाती हैं हिना 

हिना खान की बात करें तो वह भारतीय टेलीविजन में सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक हैं, जिन्हें स्टार प्लस के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. अभिनय के अलावा, वह 2017 में सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 11' में एक कंटेस्टेंट थीं, इसमें वह पहली रनर-अप रही थीं. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान को प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख के बीच पैसा मिलता है. 

पैसा कमाने के मामले में कम नहीं दिव्यांका त्रिपाठी 

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने दूरदर्शन के लिए टेलीविजन अभिनय की शुरुआत की. ज़ी टीवी के ड्रामा फिक्शन 'बनू मैं तेरी दुल्हन' और स्टार प्लस के 'ये है मोहब्बतें' में डॉ इशिता भल्ला के रूप में प्रदर्शित होने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से बढ़ीं. वह डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' का भी हिस्सा रह चुकी हैं और कई अवार्ड शो होस्ट कर चुकी हैं. त्रिपाठी ने हाल ही में समाप्त हुए शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी भाग लिया और दूसरे स्थान पर आईं. वह कहीं भी एक एपिसोड का 1 और 1.5 लाख चार्ज करती हैं. 

22 सालों से काम कर रहीं हैं साक्षी तलवत 

एक्ट्रेस साक्षी तलवत टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने लगभग 22 वर्षों तक टेलीविजन उद्योग में काम किया है. तंवर की सफलता का श्रेय भारत के सबसे लोकप्रिय सोप ओपेरा, 'कहानी घर घर की' को दिया जाता है, जिसके लिए वह कथित तौर पर प्रति एपिसोड लगभग 1.25 लाख रुपये कमाती हैं. 

अपने आकर्षक लुक जानी जाती हैं जेनिफर विंगेट

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने आकर्षक लुक के लिए जानी जाती हैं. 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' कुछ लोकप्रिय धारावाहिक हैं, जिनमें वह दिखाई दी हैं. विंगेट ने अपने अभिनय की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 'राजा को रानी से प्यार हो गया' से की जब वह केवल 12 वर्ष की थीं. उन्होंने एक वयस्क के रूप में कई भारतीय टेलीविजन शो में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी प्रति एपिसोड पे 1 लाख रुपये है. 

ये भी पढ़ें: