scorecardresearch

शाही घरानों से ताल्लुक रखने वाली अदाकारा, जिन्होंने कभी नहीं किया अपनी पर्सनल लाइफ को रिवील

शाही घरानों से ताल्लुक रखने के साथ-साथ अदिति को हमेशा से ही डांस का बहुत शौक रहा है. यह भरतनाट्यम की एक उमदा डांसर हैं. उन्होंने छह साल की उम्र में पारंपरिक नृत्य शैली अपना ली थी. इसके बाद, वह प्रसिद्ध और प्रशंसित भरतनाट्यम डांसर लीला सैमसन की शिष्या बन गईं. यहां तक की अदिति के डांस करने और चलने की अदा में ये साफ झलकता है कि नृत्य के क्षेत्र में इनकी पृष्ठभूमि काफी समृद्ध है.

अदिति ने 2009 में दिल्ली 6 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था अदिति ने 2009 में दिल्ली 6 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
हाइलाइट्स
  • अदिति को मलयालम फिल्म 'प्रजापति' में करियर का पहला ब्रेक मिला था

  • अदिति ने 2009 में दिल्ली 6 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

साल 2018 में र‍िलीज हुई 'पद्मावत' मूवी से बॉलीवुड की दुनि‍या में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का शोबिज में एक दशक से अधिक का करियर है. 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुन्न‍िसा के किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया था. बॉलीवुड में एक दशक से लंबे करियर के बावजूद भी अदिति के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. तो चलिए हम आपको इस हैदराबादी ब्यूटी के जन्मद‍िन के मौके पर इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं.

शाही घरानों से रखती हैं ताल्लुक
तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मी अदिति राव हैदरी का फैमिली बैकग्राउंड शाही घरानों का है. वह एक नहीं बल्कि दो शाही परिवारों से ताल्लुक रखती हैं. पैतृक पक्ष से, वह मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी की परपोती हैं, जो पुराने जमाने में हैदराबाद प्रांत के पूर्व प्रधानमंत्री थे. और अपनी मां के पक्ष से वह राजा जे रामेश्वर राव की नवासी हैं, जो उस वक्त वानापर्थी शाही परिवार का नेतृत्व करते थे. इतना ही नहीं, वह आधी हैदराबादी और आधी कोंकणी हैं, क्योंकि उनके पिता बोहरा मुस्लिम थे और मां मैंगलोर की थीं. अब अदिति के पास इन दो संस्कृतियों का दिलचस्प मिश्रण है.

 

भरतनाट्यम की उम्दा डांसर हैं अदिति 
शाही घरानों से ताल्लुक रखने के साथ-साथ अदिति को हमेशा से ही डांस का बहुत शौक रहा है. यह भरतनाट्यम की एक उम्दा डांसर हैं. उन्होंने छह साल की उम्र में पारंपरिक नृत्य शैली अपना ली थी. इसके बाद, वह प्रसिद्ध और प्रशंसित भरतनाट्यम डांसर लीला सैमसन की शिष्या बन गईं. यहां तक की अदिति के डांस करने और चलने की अदा में ये साफ झलकता है कि नृत्य के क्षेत्र में इनकी पृष्ठभूमि काफी समृद्ध है.

मलयालम फिल्म में मिला पहला ब्रेक
रीजनल सिनेमा की बात करें तो अदिति कोई अजनबी नहीं है. उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपनी शुरुआत एक तमिल पीरियड ड्रामा 'श्रींगाराम' से की, जिसमें उन्होंने एक देवदासी की भूमिका निभाई. फिल्म में बहुत सारे शास्त्रीय नृत्य शामिल थे और भरतनाट्यम के अपने मजबूत प्रशिक्षण के साथ, अदिति एक स्वाभाविक पसंद थी. हालाँकि, भले ही 'श्रींगाराम' उनका पहला प्रोजेक्ट रहा हो, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म मलयालम फिल्म 'प्रजापति' थी जहां उन्होंने ममूटी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी. वह अभी भी क्षेत्रीय फिल्में करना जारी रखती है और 2017 में रिलीज हुई मणिरत्नम की 'कातरू वेलिदाई' में वो लीड रोल में थीं. अदिति ने 2014 में फिल्म रामा माधव के साथ मराठी फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म का निर्देशन मृणाल कुलकर्णी ने किया था और इसमें आलोक राजवाड़े को माधवराव प्रथम, परना पेठे ने रमाबाई पेशवा, पेशवा नानासाहेब के रूप में रवींद्र मनकानी और गोपिकाबाई के रूप में मृणाल कुलकर्णी को कास्ट किया गया था.

 

दिल्ली 6 से रखा बॉलीवुड में कदम
अदिति ने 2009 में दिल्ली 6 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, अदिति राव हैदरी, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर, सुप्रिया पाठक, अतुल कुलकर्णी, पवन मल्होत्रा, दीपक डोबरियाल ने अभिनय किया था. अदिति को उनके करियर में अब तक 14 पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है और उन्होंने 6 जीते हैं. उनका पहला पुरस्कार 2012 में ये साली जिंदगी के लिए सहायक भूमिका (महिला) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में था.

पर्सनल लाइफ को नहीं करती रिवील
उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. अभिनेत्री की शादी साल 2007 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. अदिति ने काफी समय तक अपने रिश्ते से इनकार किया था, लेकिन 2013 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बताया. हालांकि उस वक्त उन्होंने उस वक्त अपने तलाक के बारे में भा बताया था. सूत्रों की मानें तो अदिति 17 साल की थीं जब वो सत्यदीप से मिली थीं और यह उनका पहला सीरियस रिलेशनशिप था. हालांकि, दोनों सालों से करीबी दोस्त बने हुए हैं.

 

प्लेबैक सिंगिंग में आजमाया हाथ
पहले से ही एक अच्छी ऐक्टर और डांसर होने के बावजूद भी अदिति ने प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमाया था. हालांकि उसमें भी अदिति ने खूब तारीफें बटोरीं थी. उन्होंने पहली बार 2012 की रोमांटिक कॉमेडी 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क' में फुलटाइम प्लेबैक सिंगिंग की थी, जहाँ उन्होंने अली ज़फ़र के साथ अभिनय भी किया था. अदिति ने इस फिल्म में अली के साथ दो गाने गाए थे. दरअसल अदिति को सिंगिंग विरासत में मिली थी. अदिति की मां, विद्या राव, एक प्रसिद्ध गायिका हैं और संगीत की ठुमरी और दादरा शैलियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.