
रोशन फैमिली ने बॉलीवुड को कई सारे टैलेंट दिए हैं. एक तरफ जहां ऋतिक ने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया. वहीं उनके पिता डॉयरेक्टर राकेश रोशन और अंकल राजेश रोशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. अब इस परिवार का एक और सदस्य जल्द ही बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए तैयार है. ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं.
पश्मीना साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क से एक्टिंग में नया मुकाम बनाएंगी. पुरानी इश्क विश्क फिल्म कॉलेज रोमांस पर थी जिसमें अमृता राव और शाहिद कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म उस समय की जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishq Rebound) में पश्मीना के अलावा रोहित सराफ, जिब्रान खान और नाइला ग्रेवाल लीड किरदार में नजर आएंगे. रमेश तुरानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. वहीं निपुण अविनाश धर्माधिकारी इस फिल्म को डॉयरेक्ट करेंगे.
कौन है पश्मीना?
पश्मीना रोशन ऋतिक के चाचा राजेश रोशन की बेटी हैं जो इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. पश्मीना रोशन खानदान की लाडली हैं. ऋतिक कई बार पशमीना की तस्वीरें और उनके डांस को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. पश्मीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अभिनय की बारीकियां ट्रेनिंग स्कूल से सीखीं. इसके लिए वो ऋतिक से भी टिप्स लेती रहती हैं. इसके अलावा वो थियेटर शोज भी कर चुकी हैं.
पश्मीना के पिता राजेश रोशन जाने-माने संगीतकार हैं. राजेश रोशन ने ऋतिक की फिल्म कहो न प्यार है का म्यूजिक दिया था जो उस समय कि सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने आज भी धूम मचाते हैं.