scorecardresearch

Jaipur: जयपुर में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का प्रीमियर, जुरासिक थीम पर सजाया गया राज मंदिर सिनेमा

जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के हिन्दी डब संस्करण का प्रीमियर आयोजित किया गया. जब जुरासिक सीरीज की किसी हिन्दी डब फिल्म का भारत में प्रीमियर हुआ. इस मौके पर सिनेमा हॉल को जुरासिक थीम पर सजाया गया था.

Raj Mandir Cinema Raj Mandir Cinema

राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक यादगार शाम को राज मंदिर सिनेमा में इतिहास रचा गया, जब ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के हिन्दी डब संस्करण का शानदार प्रीमियर आयोजित किया गया. यह पहला मौका था, जब जुरासिक सीरीज की किसी हिन्दी डब फिल्म का भारत में प्रीमियर हुआ. फिल्म की फ्रेंचाइजी ने दुनियाभर के अलग-अलग देशों में इसके प्रीमियर की योजना बनाई है और भारत में इसका आयोजन देश की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता की झलक के साथ हुआ.

जुरासिक थीम पर सजाया गया सिनेमा हॉल-
राज मंदिर सिनेमा को इस अवसर पर जुरासिक थीम से सजाया गया था. डायनासोर की विशाल इंस्टॉलेशन, इंटरैक्टिव जोन और थीम पर आधारित फोटो बूथ इस अनुभव को और खास बना रहे थे. फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले ही वहां एक विशेष टनल से एंट्री, मीडिया जोन और दर्शकों की रुचि को बढ़ाने वाले कई विशेष आकर्षण मौजूद थे.

इस आयोजन की मेजबानी डिजिटल स्टार नगमा मिराजकर ने की और इसमें आशीष चंचलानी सहित कई प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर्स और सितारे मौजूद थे. यह आयोजन सिर्फ एक प्रीमियर नहीं, बल्कि एक ऐसी झलक भी था, जिसमें दर्शकों और अंतरराष्ट्रीय कहानियों के बीच भावनात्मक जुड़ाव साफ नजर आया.

सम्बंधित ख़बरें

दिग्गज वॉयस आर्टिस्ट आशिम सामंत मौजूद-
इस मौके को और खास बनाया दिग्गज वॉयस आर्टिस्ट आशिम सामंत की मौजूदगी ने, जो 1994 में ‘जुरासिक पार्क’ की हिन्दी डबिंग का हिस्सा रहे थे और अब ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ में भी योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दी डब फिल्म के इस ऐतिहासिक प्रीमियर का हिस्सा बनना और वह भी राज मंदिर जैसे प्रतिष्ठित सिनेमाघर में, यह एक अविस्मरणीय अनुभव है. दर्शकों की दिलचस्पी यह दिखाती है कि हमने ग्लोबल सिनेमा को अपनाने में कितनी दूर तक सफर तय किया है.

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर डेंजिल डायस ने भी इस अवसर पर कहा कि भारतीय दर्शकों का जुरासिक सीरीज से जुड़ाव हमेशा खास रहा है. हिन्दी डब में इस फिल्म का पहला प्रीमियर सिर्फ एक फिल्मी आयोजन नहीं, बल्कि यह एक उदाहरण है कि कैसे वैश्विक कहानियों को स्थानीय भाषा में बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है. राज मंदिर जैसी ऐतिहासिक जगह पर भारतीय दर्शकों को यह अनुभव देना गौरव की बात है.

ये भी पढ़ें: