
फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाने के बाद जया भादुड़ी ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. आज वह राजनीति के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहीं हैं. जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी की कहानी.
अमिताभ को देख हो गईं थी आकर्षित
कहा जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी एक फिल्म में जया को कास्ट करने के लिए गए थे. उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. जया ने पहली बार अमिताभ को देखा था. पहली नजर में ही उन्हें बिग बी से प्यार हो गया था. अमिताभ के लंबे कद और गहरी आंखों ने जया को बहुत आकर्षित किया था. इसी दौरान बिग बी ने पहली बार जया की कुछ तस्वीरों को देखा था, जो उन्होंने किसी फोटोशूट के लिए खिंचवाए थे.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
जंजीर फिल्म से पहले अमिताभ की मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर जया से हुई थी. इसके बाद 1973 में दोनों एक साथ जंजीर फिल्म में नजर आए. इसी फिल्म के दौरान दोनों करीब आए और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. अमिताभ बच्चन ने बताया था कि फिल्म जंजीर की रिलीज के वक्त फिल्म की पूरी टीम ने तय किया था कि अगर फिल्म हिट होती है तो सभी लोग साथ में लंदन जाएंगे. इसके बारे में उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को बताया.
...अगर एक साथ लंदन जाना है तो शादी करो
जंजीर फिल्म हिट हो गई तो अमिताभ अपने बाबूजी के पास परमिशन लेने पहुंचे तो बाबूजी ने उनसे पूछा कि क्या जया भी आपके साथ जा रही हैं तो अमिताभ ने हां में जवाब दिया. इसके बाद हरिवंश राय बोले कि बिना शादी के कोई लड़का-लड़की ऐसे कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं, इसलिए अगर लंदन जाना है तो शादी करो वरना नहीं जाने को मिलेगा. इसी वजह से दोनों ने जल्द 3 जून 1973 को शादी कर ली और शादी के अगले ही दिन हनीमून मनाने लंदन के लिए रवाना हो गए.
फिल्म गुड्डी से मिला बड़ा ब्रेक
15 साल की उम्र में ही जया बच्चन का एक्टिंग करियर शुरू हो गया था. उन्होंने निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म 'महानगर' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. जया बच्चन को पहला बड़ा ब्रेक 1971 में फिल्म गुड्डी से मिला. 1972 में जया को ऋषिकेश मुखर्जी की ही फिल्म कोशिश में काम करने का अवसर मिला. इसी फिल्म की सफलता के बाद वह शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं. जया बच्चन को पूरे करियर में आठ बार फिल्मफेयर पुरस्कार सम्मान मिला है.