Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer Out (Photo/Screengrab)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer Out (Photo/Screengrab) टीवी पर सबको गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा एक मजेदार किरदार निभा रहे हैं, जो 3 शादियां करता है. कपिल शर्मा की इस फिल्म काट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कपिल शर्मा की पिछली हिट फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' की सीक्वल है. यह फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में कपिल शर्मा कहते दिख रहे हैं कि एक लड़की से प्यार करता हूं, उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बना, लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं मिली. बल्कि तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई फादर. इसपर फादर कहते हैं कि लाहौल विला कुव्वत. इसपर कपिल शर्मा कहते हैं कि क्या कहा आपने फादर.
इस फिल्म के ट्रेलर में कपिल शर्मा तीन एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है, वहीं, उनकी कॉमिक टाइमिंग भी. अब्बास-मस्तान ने इस फिल्म के प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
क्या है किस किसको प्यार करूं 2 की कहानी-
ट्रेलर देखकर पता चलता है कि कपिल शर्मा इस फिल्म में तीन बीवियों के चक्कर में पड़ गए हैं. दरअसल कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर एक के बाद एक तीन लड़कियों से शादी कर लेते हैं. तीनों लड़कियां अलग-अलग धर्मों की हैं. इसके बाद कपिल शर्मा तीनों लड़कियों को एक ही कॉलोनी में 3 मंजिल पर ऊपर-नीचे रख रहे हैं. ट्रेलर में कपिल शर्मा तीन बीवियों के बीच फंसे नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा के अलावा फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से प्रोड्यूस किया है. कपिल शर्मा के अलावा फिल्म में शान्या कपूर, तरुण गहलोत, मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी,त्रिधा चौधरी, आयशा खान, टिकू तालसानिया, सीमा पहवा, मनोज जोशी, मुश्ताक खान जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है.
फिल्म का डायरेक्टर कौन है?
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही स्क्रिप्ट भी लिखी है. उन्होंने कपिल शर्मा की पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की स्क्रिप्ट लिखी है. इसके अलावा उन्होंने '3 मंकीज' की भी कहानी लिखी है.
ये भी पढ़ें: