
Shooting of documentary film on Mari village
Shooting of documentary film on Mari village बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस दौरान जाति और धर्म को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. लेकिन नालंदा का एक गांव ऐसा भी है, जहां हिंदू-मुस्लिम एकता की ऐसी मिसाल पेश की है, जो दुनिया के लिए एक नजीर है. इस गांव का नाम मारी है. इस गांव में एक मस्जिद है, जिसकी देखरेख हिंदू करते हैं. मस्जिद में 5 वक्त की अजान गूंजती है. जबकि इस गांव में मुसलमानों का एक भी घर नहीं है. इस गांव पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बन रही है. जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है.
गांव में मुसलमान नहीं, मस्जिद में 5 वक्त नमाज-
नालंदा के मारी गांव में कोई भी मुस्लिम फैमिली नहीं है. लेकिन इस गांव में एक मस्जिद है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस मस्जिद में 5 वक्त की अजान होती है. अजान देने का काम हिंदू करते हैं. हालांकि हिंदुओं को अजान देने नहीं आता है तो वो पेन ड्राइव की मदद से अजान देते हैं. इस ऐतिहासिक गांव की कहानी पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी है. जिसका नाम ‘Echoes of the Absent’ है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

हिंदू करते हैं मस्जिद की देखरेख-
ऐसा नहीं है कि इस गांव में कभी मुस्लिम नहीं थे. लेकिन काम और बेरोजगारी के चलते उनको पलायन के लिए मजबूर कर दिया. अब गांव में मुसलमान नहीं हैं. लेकिन हिंदू मस्जिद की देखरेख कर रहे हैं. हिंदुओं ने गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति की मिसाल पेश की है. मस्जिद में सिर्फ अजान नहीं होती है. बल्कि इस मस्जिद की देखरेख भी हिंदू लोग ही करते हैं. मस्जिद की साफ-सफाई का जिम्मा गांव के हिंदू उठाते हैं. गांव के लोग इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करते हैं.
गांव पर बनकर तैयार है डॉक्यूमेंट्री फिल्म-
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाले इस गांव की कहानी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनकर तैयार है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का नाम ‘Echoes of the Absent’ है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म Kartina Entertainment और Suman Cinema के बैनर तले बनी है. इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रजनीश हैं. रजनीश को इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया जा चुका है. उनकी पहचान जटिल मानवीय भावनाओं को गहराई से पर्दे पर उतारने के लिए जानी जाती है.

NSD के एक्टर्स ने की है एक्टिंग-
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के कलाकारों ने एक्टिंग की है. साहिदुर रहमान, सुमन पटेल, अभय जोशी और आशिक हुसैन मुख्य किरदार में हैं. सुमन पटेल और आशिक हुसैन बिहार के हैं और अपनी अभिनय कला से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं. इस डॉक्टूमेंट्री फिल्म की शूटिंग नालंदा के मारी गांव और बिहारशरीफ के आस-पास के सुंदर पर की गई है.
ये भी पढ़ें: