Ranbir-Alia Wedding 
 Ranbir-Alia Wedding आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों पाली हिल स्थित आवास वास्तु में सात फेरे लेंगे. बुधवार को इस कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें मेहमानों ने जमकर डांस किया. रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा ने डांस मास्टर राजेंद्र सिंह के साथ कई तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर की शादी के लिए मास्टर जी ने ही सभी मेहमानों को डांस सिखाया है.
पहले भी सिखा चुके हैं कपूर खानदान को डांस
रणबीर और आलिया के संगीत सेरेमनी में कपूर खानदान के चहेते डांस मास्टर राजेंद्र सिंह की भूमिका काफी अहम रही है. इससे पहले करिश्मा और करीना की शादी में भी मास्टर जी ने ही डांस सिखाया था. ऐसे में आज जब आलिया-रणबीर की शादी हो रही है तो सोशल मीडिया पर हर तरफ इनकी ही चर्चा है. चलिए हम आपको बताते हैं मास्टर जी यानी राजेंद्र सिंह के बारे में.
कौन हैं मास्टर जी?
एक साक्षात्कार में, कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह ने बताया था कि उन्होंने स्वर्गीय पंडित मदन श्याम जी से कथक की ट्रेनिंग ली है. श्रीदेवी ने रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी में 'तुमसे मिलके दिल का है क्या हाल' पर डांस किया था, उसे मास्टरजी ने ही कोरियोग्राफ किया था. वह बॉलीवुड की कई ग्रैंड शादियों का हिस्सा रह चुके हैं. मास्टरजी ने पिछले साल अक्टूबर में एक वीडियो साझा किया था इसमें वह नीतू कपूर को डांस सिखाते नजर आ रहे थे. 
प्राइवेट रखी गई है वेडिंग सेरेमनी
आलिया और रणबीर की शादी की रस्में गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है. दोनों दोपहर करीब तीन बजे पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे. रणबीर और आलिया अपनी शादी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ वेडिंग आउटफिट पहन सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस इंटिमेट वेडिंग में सिर्फ 28 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है. आलिया और रणबीर शाम 7 बजे मीडिया को पोज दे सकते हैं.