Mohit Raina and Aditi
Mohit Raina and Aditi पॉपुलर सीरियल देवों के देव...महादेव के अभिनेता मोहित रैना ने एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी कर ली. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. मोहित रैना ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी अदिति के साथ नजर आ रहे हैं.
मोहित की पोस्ट
अपनी पत्नी अदिति के साथ तस्वीरें साझा करते हुए मोहित रैना ने अपने कैप्शन में लिखा, 'प्यार किसी भी बाधा को नहीं पहचानता है, ये बाधाओं को कूदता है, बाड़ से छलांग लगाता है, दीवारों में घुसकर अपनी मंजिल तक आशा के साथ पहुंचता है. उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. अदिति और मोहित.' मोहित रैना ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी है, वहीं अदिति मल्टी कलर ने लहंगे में नजर आईं.
फैंस ने लुटाया प्यार
मोहित के तस्वीर पोस्ट करते ही फैंस उन्हें जमकर बधाई देने लगे. एक फैन ने लिखा, "सभी उरी स्टार की अब शादी कर चुके हैं " जबकि एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "❤️❤️❤️ आप दोनों को बधाई" बता दें कि मोहित रैना फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए थे. इससे पहले उनके साथ फिल्म उरी में उनके को-स्टार रह चुके विक्की कौशल और यामी गौतम की भी हाल फिलहाल में शादी हुई है.
टीवी के बाद फिल्मों में आजमाया हाथ
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहित हाल ही में डायना पेंटी के साथ फिल्म 'शिद्दत' में नजर आए थे. इस फिल्म में दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद आई. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम किया. मोहित को 'देवों के देव... महादेव' में भगवान शिव की भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हुई थी.