
टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या करवाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से भारत लाया गया था, साथ में थी उनकी गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी. ये वही मोनिका बेदी हैं जिन्होंने डॉन अबू सलेम के प्यार में गिरफ्त हो कर अपना अच्छा खासा फिल्मी करियर दांव पर लगा दिया था. मोनिका बेदी ने सना मलिक क़माल के फ़र्ज़ी नाम से अपना पासपोर्ट बनवाया था. बाद में धोखाधड़ी के आरोप में मोनिका को जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि जेल से निकलने के बाद मोनिका ने अबू से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे और एक इंटरव्यू में अबू से अपने रिश्ते को एक हादसा बताया था. आज यानी 18 जनवरी को इन्हीं मोनिका बेदी का बर्थडे है.
जानी-मानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस मोनिका बेदी की जिंदगी कुछ वैसी ही रही है जैसे कि कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हो. ये कहानी है एक ऐसी लड़की की, जिसने पंजाब के होशियारपुर से अपना शुरू सफर किया और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था और वो बन बैठी डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड. मोनिका बेदी ने 1995 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. इस दौरान मोनिका बेदी ने ढेर सारी फिल्में कीं, लेकिन 'जोड़ी नं.1' में ही मोनिका के रोल की ज्यादा चर्चा की गई.
वैसे तो मोनिका बेदी को लेकर कई किस्से आम हैं. जिसमें से एक कहानी ये भी है कि मोनिका बेदी जब धोखाधड़ी के आरोप में भोपाल जेल में थी तब वहां का जेलर मोनिका की खूबसूरती का इस कदर दीवाना हुआ कि उसने मोनिका को देखने के लिए जेल में हर जगह CCTV कैमरे लगवा दिए. मामला उस समय विवादों में आया जब पता चला कि जेलर ने मोनिका का MMS बनाने के लिए बाथरूम में भी कैमरे लगवा दिए.
सलेम का मोनिका से प्यार और गुलशन कुमार...
अबू सलेम पर किताब लिखने वाले हसन ज़ैदी ने लिखा है कि अबू सलेम के खिलाफ कोई बड़े मामले थे ही नहीं, लेकिन गुलशन कुमार की हत्या के बाद वो कुख़्यात हो गए. इसके बाद अबू सलेम को मोनिका बेदी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली. मोनिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'हम दोनों के बीच एक बहुत ही निजी रिश्ता था. वो किस किससे जुड़ा था मुझे उससे कुछ भी लेना-देना नहीं था. मैं उसके अलावा किसी से नहीं मिली. शुरुआती दिनों में मुझे नहीं पता था कि वो किस तरह का आदमी है, बस उसकी बातें दिल को छू जाती थीं. मैं पहली दफा उसके साथ दो-तीन दिन रहकर मुंबई वापस आई तब भी मेरे साथ उसका अच्छा रवैया ही था. लेकिन जब मैं उसके साथ रहने लगी तब मुझे एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों की सोच-समझ अलग है. तब मुझे लगा कि मैं उसके साथ नहीं रह पाऊंगी लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं था और फिर वो मनहूस तारीख 18 सितंबर 2005 आई, जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए और अलग भी.'
बिग बॉस 2 वाली मोनिका बेदी
जेल की सजा काटने के बाद मोनिका बेदी जब जेल से बाहर आई तो बिग बॉस सीजन 2 में उन्हें एंट्री मिली. इसमें मोनिका की जिंदादिली और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी को काफी पसंद किया गया. इसके बाद मोनिका कई रियलिटी शोज में नजर आईं, जिनमें 'झलक दिखला जा' और 'देसी गर्ल' का नाम खासतौर पर लिया जा सकता हैं. बकौल मोनिका " बिग बॉस-2 के बाद उनकी ज़िंदगी में बहुत बदलाव आए थे. बिग बॉस से बाहर आने के बाद मोनिका के पास फ़िल्मों के लिए भी कई ऑफर्स मिले. आप मोनिका के पुराने इंटरव्यू देखेंगे तो मोनिका ये कहते हुए मिलेंगी कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद मेरे पास फ़िल्मों की क़तार लग गई है, पर तीन-चार अच्छी फ़िल्में है.
वो मोनिका जिनसे लोग घबराते थे
बिग बॉस के बाद मोनिका ने अपने इंटरव्यू में ये बताया है कि "पहले लोग मुझसे घबराते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं अभी भी सलेम से जुड़ी हुई हूँ. लेकिन अब लोग मुझे पसंद करने लगे हैं और मुझे समझने की कोशिश करते हैं. सलेम से अलग हुए छह साल बीत चुके हैं". और ये कहना गलत भी नहीं होगा कि अबू सलेम से जुड़े रहने की वजह से मोनिका की ज़िंदगी में क़ाफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब मोनिका इन सब से बहुत दूर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थी.
मां -बाप के लिए एक साधारण लड़की जैसी चाहत रखने वाली मोनिका
अपनी जिंदगी में तमाम तरह के उतार चढ़ाव देख चुकी मोनिका के इंटरव्यू देख कर कोई भी ये अंदाजा लगा सकता है कि मोनिका बेहद ही साधारण लड़की थी, जिसकी ख़्वाहिश एक साधारण लड़की की तरह थी. जेल की सजा काट चुकी वो लड़की बस इतना चाहती थी कि वे अपने माता-पिता को समाज में उनकी इज्ज़त वापस दिला सके. एक इंटरव्यू में मोनिका बेदी कहती हैं, ''मेरे माता-पिता को तो शायद ही मेरे बारे में आप लोगों जितना मालूम हो. वे नॉर्वे में रहते हैं. उन्होंने कभी मुझसे कोई सवाल नहीं किया और मेरी नादानी समझ कर मुझे माफ़ कर दिया है."
आजकल क्या कर रहीं हैं मोनिका बेदी?
इन दिनों मोनिका बेदी के ट्विटर और इंस्टा अकाउंट पर नज़र डालेंगे तो वह मॉडलिंग करती दिख जाएंगी. एक मध्यम दर्जे के सिने सितारों जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती नज़र आ रही हैं. उनके कुछ पोस्ट में ब्लड डोनेट करती भी नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर मोनिका के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
मोनिका बेदी के बर्थडे के मौके पर मोनिका के सोशल मीडिया अकांउट को देख कर ये एक अच्छी बात कही और समझी जा सकती है मोनिका रैंप पर मॉडलिंग से लेकर छोटे-मोटे विज्ञापनों में नज़र आती हुई अपने अबू सलेम से जुड़े चैप्टर से आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं, और यही सबसे खूबसूरत शुरुआत है.