टायला के लिए नैन्सी ने बनाई साड़ी
टायला के लिए नैन्सी ने बनाई साड़ी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की रेड कार्पेट पर प्रिंसेस गाउन में एंट्री लेकर दुनियाभर में छा जाने वाली यूपी की छोरी नैन्सी त्यागी दिन-ब-दिन तरक्की कर रही है. नैन्सी त्यागी ने अपने दम पर खुद का नाम बनाया है, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक कॉपी करने से लेकर खुद के डिजाइनर कपड़े बनाने का तक का खूबसूरत सफर तय किया है. हालांकि अब एक बार फिर से नैन्सी त्यागी सुर्खियों में हैं. कारण? इस बार उन्होंने जो किया है वह किसी धमाके से कम नहीं है.
दरअसल, नैंसी ने ग्रैमी विनर फेमस सिंगर टायला (Tyla) के लिए मॉर्डन ट्विस्ट साड़ी डिजाइन की. लोग टायला के इस साड़ी लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं नैंसी की आउटफिट और अपीयरेंस से इंप्रेस होकर टायला ने उन्हें अपनी जुड़वा भी कहा दिया और उनके डिजाइन की खूब तारीफ की.
नैंसी त्यागी ने की टायला की साड़ी डिजाइन
नैंसी ने टायला की आउटफिट का स्क्रैच से बनाने का वीडियो शेयर किया और फिर उसे सिंगर के पहनने के बाद से रिएक्शन की भी झलक दिखाई. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने किस थीम और आइडिया को ध्यान में रखकर ड्रेस डिजाइन की. वीडियो के कैप्शन में नैंसी लिखती हैं,'टायला के लिए यह साड़ी बनाना मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत अनुभव था. मैं भारतीय विरासत की खूबसूरती और उनकी बोल्ड स्टाइल को एक ही सिल्हूट में साथ लाना चाहती थी. यह दो संस्कृतियों के शांत मिलन जैसा लगा, जो कॉउचर और नीयत के जरिए जिंदा हो उठा. टायला की स्वीटनेस ने इस पूरी प्रक्रिया को और भी खास बना दिया, वह शुरू से अंत तक सच में बेहद स्वीट रहीं. दिल से शुक्रिया टायला, मुझ पर भरोसा करने के लिए.'
इस साड़ी को पहनकर पॉप स्टा गजब ढा रहीं थीं. टायला ने भी इस साड़ी लुक में अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर की. जिसे देख फैंस उनके दीवाने हो गए. लोगों ने जोरों-शोरों से कमेंट कर टायला और नैंसी की तारीख की. वहीं जब नैंसी ने टायला को बिंदी लगाई, तो पूरे लुक के साथ परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो गई और उनके इस मॉर्डन ट्विस्ट वाले देसी रूप के साथ कमाल की लगी. जहां शिमरी आइज के साथ ड्रैड लॉक (Dreadlock) हेयरस्टाइल करके उन्होंने लुक पूरा किया. टायला का ये मॉर्डन ट्विस्ट साड़ी लुक गजब का लग रहा था.
कौन हैं नैंसी त्यागी?
उत्तर प्रदेश के बागपत के एक छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली नैन्सी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टाइलिश आउटफिट शेयर करती हैं. 24 साल की नैन्सी त्यागी ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. नैन्सी त्यागी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक खूबसूरत गुलाबी गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद से ही वो लोगों के दिलों में राज करने लगीं.
कौम हैं Tyla
टायला (Tyla) एक दक्षिण अफ्रीकी फेमस सिंगर हैं, जिन्हें उनके हिट गाने Water और उनके खास पोपियानो (Amapiano + Pop) संगीत शैली के लिए जाना जाता है, जिन्होंने 2024 में ग्रैमी अवार्ड जीता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें: