scorecardresearch

Neha Kakkar Lollipop Candy Shop: 'कैंडी शॉप' गाने को लेकर ट्रोल हो रहीं नेहा कक्कड़, डांस मूव्स को यूजर्स ने बताया- वल्गर

Neha Kakkar New Song: नेहा कक्कड़ को उनके नए गाने 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप' को लेकर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. गाने के बोल, डांस मूव्स और प्रेजेंटेशन को लेकर यूजर्स इसे क्रिंज और वल्गर बता रहे हैं.

Neha Kakkar New Song Neha Kakkar New Song
हाइलाइट्स
  • फैंस को वल्गर लग रहा नेहा का नया गाना

  • सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपने नए गाने 'लॉलीपॉप कैंडी शॉप' को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह तारीफ नहीं बल्कि जबरदस्त ट्रोलिंग है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए और इसे क्रिंज, वल्गर और चीप करार देने लगे. कई लोगों ने नेहा पर K-पॉप कलाकारों की नकल करने का आरोप लगाते हुए उनके लुक, डांस स्टेप्स की आलोचना की है.

रिलीज के साथ ही शुरू हुआ विवाद
'कैंडी शॉप' गाने को नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी ने मिलकर गाया है. शुरुआत में फैंस को इसका म्यूजिक और प्रेजेंटेशन अच्छा लगा, लेकिन कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर निगेटिव रिएक्शन आने लगे. खासतौर पर गाने के डांस स्टेप्स और जेस्चर्स को लेकर लोग भड़क गए.

सोशल मीडिया पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, 'नेहा कक्कड़ खुद को कोरियन क्वीन समझ रही हैं.' वहीं दूसरे ने कहा, 'नेहा बहुत ज्यादा सेक्सी दिखने की कोशिश करती हैं, लेकिन हर बार क्रिंज लगती हैं.' कई यूजर्स ने टोनी कक्कड़ के म्यूजिक स्टाइल पर भी सवाल उठाए. एक पोस्ट में लिखा गया, 'टोनी कक्कड़ के गानों में एक ही शब्द 2 मिनट तक दोहराया जाता है, अब यह बर्दाश्त के बाहर हो गया है.' एक ने लिखा, 'इसकी क्या जरूरत थी नेहा?'

K-Pop और हॉलीवुड की नकल का आरोप
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नेहा कक्कड़ इस गाने में K-पॉप और हॉलीवुड पॉप स्टार्स की नकल करती नजर आ रही हैं. किसी ने टेलर स्विफ्ट और कैटी पेरी से तुलना की तो किसी ने कहा कि नेहा 'न इंडियन लग रही हैं, न कोरियन.' यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ को भी बीच में घसीट लिया.

हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भी हैं, जो नेहा कक्कड़ को सपोर्ट कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि नेहा नए एक्सपेरिमेंट कर रही हैं और कलाकारों को ट्रोल करने की बजाय उनकी कोशिशों की तारीफ होनी चाहिए. फैंस का मानना है कि हर कलाकार को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने का हक है.

संघर्षभरा रहा है नेहा कक्कड़ का सफर
नेहा कक्कड़ का सफर बेहद संघर्षभरा रहा है. महज चार साल की उम्र में उन्होंने परिवार की मदद के लिए भजन गाने शुरू किए थे. 'इंडियन आइडल' सीजन-2 में हिस्सा लेने के बाद उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 'दिलबर', 'आंख मारे', 'हौली हौली', 'मोरनी बनके' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए. आज नेहा टीवी के बड़े रियलिटी शोज की जज भी हैं.