Dhurandhar box office Collection
Dhurandhar box office Collection
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री बना रही है. आमतौर पर दूसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन धुरंधर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. पोस्ट-पैंडेमिक दौर में यह शायद पहली ऐसी फिल्म है, जिसने दूसरे हफ्ते में भी हर दिन कमाई के निए रिकॉर्ड बनाए हैं.
12वें दिन भी जबरदस्त कमाई
मंगलवार को फिल्म ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. सोमवार को जहां धुरंधर ने भारत में 30.50 करोड़ रुपये नेट कमाए थे, वहीं मंगलवार को इसमें और तेजी देखने को मिली और फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
12 दिनों में फिल्म की भारत में कुल नेट कमाई 411.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 493.50 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही धुरंधर भारत में 400 करोड़ नेट क्लब में शामिल होने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई है. धुरंधर जल्द ही 500 करोड़ और फिर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है. यह भारत में 700 करोड़ रुपये नेट कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन सकती है.
इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल
देश के साथ-साथ विदेशों में भी धुरंधर की कमाई जबरदस्त रही है. पहले 12 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में करीब 133 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से आधी से ज्यादा कमाई सिर्फ पिछले पांच दिनों में हुई है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 639 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसके पहले हफ्ते की कमाई से दोगुना है.
इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
मंगलवार को धुरंधर ने कई सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने लियो (605 करोड़), जेलर (607 करोड़) और सलमान खान की सुल्तान (622 करोड़) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर लिया है. अब अगला टारगेट बाहुबली: द बिगिनिंग (650 करोड़) है, जिसे फिल्म गुरुवार तक पीछे छोड़ सकती है.
धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान के लियारी इलाके में गैंग्स के बीच घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.