scorecardresearch

जब पाकिस्तान की इस नापाक डिमांड पर भारत ने दागी मिसाइल, लिखा था- रवीना की तरफ से नवाज शरीफ को

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया. इस ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

Operation Sindoor Operation Sindoor
हाइलाइट्स
  • जब पाक ने कर दी थी रवीना की डिमांड...

  • भारत ने रवीना के नाम से दाग दी थी मिसाइल

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया. इस ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. इसके लिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक भारत सरकार की तारीफ कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे. इसी बीच सोशल मीडिया पर रवीना टंडन से जुड़ा एक किस्सा भी जमकर शेयर किया जा रहा है. चलिए जानते हैं क्या था वो किस्सा...

जब पाक ने कर दी थी रवीना की डिमांड...
यह बात साल 1999 की है जब भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. सैनिकों ने जब फौजियों के शवों की मांग की तो जवाब में उनकी ओर से रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित की मांग की गई. पाकिस्तानी फौजियों की इस हरकत को बचकाना समझा गया था लेकिन, यह किस्सा रवीना की पॉपुलैरिटी को बखूबी बयां करता है. 90 के दशक में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि लोग उनकी एक झलक भी पाने का बेसब्री से इंतजार करते थे.

Raveena

भारत ने रवीना के नाम से दाग दी थी मिसाइल
वहीं, फौजियों की डिमांड से परे जब इंडियन आर्मी को पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की रवीना टंडन के प्रति दीवानगी का पता चला तो उन्होंने भी इसका भरपूर फायदा उठाया था. कारगिल वॉर में भारत की ओर से पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी गई थी, जिस पर लिखा था, 'रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को.' इस पर एक हार्ट और तीर भी बना था. अब भारतीय सेना द्वारा की गई ट्रोलिंग को आज भी लोग याद करते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

माधुरी दीक्षित

जब पाकिस्तानियों ने की थी कश्मीर छोड़ने की बात
ऐसा ही एक किस्सा माधुरी दीक्षित को लेकर भी बताया जाता है. कहा जाता है जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लोग फिर इन किस्सों को जानना चाहते हैं.