scorecardresearch

Pawan Singh 3rd Marriage: तीसरी शादी करने जा रहे हैं पवन सिंह? वह बोलें 'कार्ड छपा दिया...'

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार ने आखिर कार अपनी तीसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.

Pawan Singh, Mahima Singh Pawan Singh, Mahima Singh
हाइलाइट्स
  • क्या तीसरी शादी करेंगे पवन सिंह

  • जानें उन्होंने क्यों बोला 'कार्ड छप गए हैं'

Pawan Singh reacts on 3rd Marriage rumour चलते फिरते TRP किंग, पावर स्टार पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाह कई दिनों से चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में पवन सिंह 40 साल के हो गए हैं. उन्होंने ने अपना 40वां जन्मदिन 5 जनवरी को धूमधाम से अपने फैंस और को- वर्कर्स के साथ सेलिब्रेट किया. हालांकि यह कोई छोटा मोटा सेलिब्रेशन नहीं था. इस सेलिब्रेशन से वायरल हुआ एक वीडियो, जिसने पवन सिंह को फिर से चर्चा में ला दिया है. चर्चा है की 40 साल के उम्र में वह तीसरी बार शादी करेंगे.  

बर्थडे पार्टी से शुरू हुई चर्चा
पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में उनकी को-एक्ट्रेस महिमा सिंह भी मौजूद थीं. वहीं पार्टी के दौरान दोनों वीडियोज में काफी नजदीक नजर आ रहे थे. वीडियो में साफ देखा गया कि पवन सिंह ने महिमा सिंह का हाथ पकड़कर केक काटा और उनकी उंगली में लगा केक भी खाया. देखते ही देखते सब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं लोगों ने महिमा की मांग में सिंदूर देख कर सोचा कि उनके हीरो तीसरी बार शादी कर चुके हैं या करने जा रहे हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं.

पवन सिंह ने रिपब्लिक भारत को दिया इंटरव्यू
तीसरी शादी की खबरों को लेकर पवन सिंह ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि बर्थडे के बाद सामने आए वीडियो पर कई सवाल उठे हैं और लोग तीसरी शादी की बात कर रहे हैं.

इस पर पावर स्टार ने कहा कि 5 जनवरी से पहले ही शादी के कार्ड तक छप गए थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके करोड़ों-अरबों चाहने वाले हैं और उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने कार्ड छपवा दिए और शादी की जगह भी तय कर दी. यहां तक कहा जाने लगा कि मुंबई में मेरी शादी हो रही है.

अफवाहों पर लगाया विराम
बात का आगे जबाव देते हुए पवन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी तीसरी शादी को लेकर जो भी खबरें उड़ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से उनके फैंस के आगे पेश किया जा रहा है और बेवजह बातों को इतना बढ़ाया जा रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आए हों. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने खुद सामने आकर अपनी सफाई पेश कर दी है.

ये भी पढ़ें