scorecardresearch

Ranveer exits Don 3: जानें धुरंधर स्टार रणवीर सिंह ने क्यों छोड़ा फरहान अख्तर का साथ? Don 3 में अब नहीं करेंगे काम!

'धुरंधर' की सफलता के बाद रणवीर सिंह 'Don 3' से बाहर हो गए हैं. जानें आखिर क्या वजह है जिसके कारण रणवीर ने इतने बड़े फ्रेंचाइजी की फिल्म को ठोकर मार दी है.

Ranveer Singh Exits Don 3 Ranveer Singh Exits Don 3
हाइलाइट्स
  • रणवीर ने क्यों छोड़ा फरहान अख्तर का साथ

  • Don 3 में अब नहीं करेंगे एक्टर काम

  • फरहान अख्तर को लगा झटका

Ranveer singh took exit from Don 3 रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, बल्कि जल्द ही फिल्म 900 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर सकती है. इतनी बड़ी कामयाबी के बाद रणवीर सिंह का करियर एक नए मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. इसी बीच खबर आई कि उन्होंने फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म Don 3 से खुद को अलग कर लिया है.

Don 3 से पीछे हटने की वजह
रणवीर सिंह चाहते है कि उनके फैंस उन्हें बार-बार एक ही तरह के रोल में न देखें. 'धुरंधर' में दमदार और आक्रामक रोल निभाने के बाद वह नहीं चाहते कि लोग उन्हें सिर्फ गैंगस्टर या हार्ड-कोर एक्शन हीरो के इमेज में ही बांध दें. एक्टर मानते हैं कि करियर को लंबा और दिलचस्प बनाए रखने के लिए किरदारों में अलग-अलग झलक दिखाना बेहद जरूरी है. इसी कारण के चलते रणवीर ने Don 3 से खुद को अलग करने का फैसला किया है.

फरहान अख्तर को लगा झटका
फरहान अख्तर Don 3 को लेकर बहुत बड़े लेवल पर प्लानिंग कर रहे थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थें. हालांकि, लंबे विचार-विमर्श के बाद अब रणवीर ने इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का फैसला कर लिया. इंडस्ट्री में इसे रणवीर की सोच-समझकर की गई स्ट्रैटजिक मूव माना जा रहा है, जिससे उन्हें आगे और बेहतर फिल्मी मौके मिल सकते हैं जो उनके करियर के लिए अच्छा होगा. 

रणवीर सिंह के नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस
वहीं रिपोर्टस की माने तो अब रणवीर सिंह का पूरा ध्यान अपनी आने वाली फिल्म 'प्रलय' पर है. यह फिल्म एक जॉम्बी थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. यह जॉनर उनके लिए बिल्कुल नया है और कहानी अपनों को बचाने के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके अलावा, रणवीर बड़े निर्देशकों के साथ काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं. संजय लीला भंसाली और एटली जैसे नाम उनकी प्रायोरिटी लिस्ट पर बताए जा रहे हैं.

Don 3 की कास्ट में बदलाव
रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद Don 3 के लिए फरान अख्तर को अब नए लीड एक्टर की तलाश है. मेकर्स जनवरी 2026 के अंत तक शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. वहीं, फिल्म की फीमेल लीड को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. पहले यह रोल कियारा आडवाणी निभाने वाली थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब कृति सेनन इस फिल्म में हीरोइन का रोल निभा सकती हैं.

Don फ्रेंचाइजी का स्टारडम बरकरार
शाहरुख खान की Don और Don 2 आज भी दर्शकों के दिलों में खास बनाई हुई हैं. उनके निभाए गए किरदार ने इस फ्रेंचाइजी को आइकॉनिक बना दिया. भले ही Don 3 में कास्ट को लेकर बदलाव हो रहे हों, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह अब भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें