scorecardresearch
मनोरंजन

Year Ender 2025: क्रिसमस पर होगी एंटरटेनमेंट की बौछार, 25 दिसंबर को रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में, परिवार के साथ बना लें देखने का प्लान

 25 दिसंबर 2025 को हिंदी, साउथ और हॉलीवुड की बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं.
1/6

क्रिसमस 2025 इस बार सिर्फ त्योहारों की खुशियां नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में जबरदस्त फिल्मी टक्कर भी लेकर आ रहा है. 25 दिसंबर 2025 को हिंदी, साउथ और हॉलीवुड की बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. खास बात यह है कि हर फिल्म अलग जॉनर की है, जिससे हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को अपनी पसंद का कंटेंट मिलेगा.

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
2/6

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक जॉनर पर आधारित है. क्रिसमस जैसे फेस्टिव मौके पर रिलीज हो रही यह फिल्म यंग ऑडियंस और कपल्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. हल्की-फुल्की लव स्टोरी, इमोशनल कनेक्ट और म्यूजिक के साथ ये फिल्म फैंस के बीच आने के लिए तैयार है. 
 

वृषभ 
3/6

वृषभ 
मोहनलाल स्टारर 'वृषभ' एक पैन-इंडिया फैंटेसी-एक्शन फिल्म है, जो पौराणिक कहानी और VFX का शानदार स्टोरी लाइन पेश करने को तैयार है. इस फिल्म का जॉनर साउथ सिनेमा की दमदार फिल्मों को दिखाता है, इस फिल्म में बड़े सेट्स, दमदार एक्शन और माइथोलॉजी से जुड़ी स्टोरी देखने को मिलेगी. एक्शन और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म अच्छा ऑप्शन बन सकती है.

मार्क 
4/6

मार्क 
'मार्क' हॉलीवुड की थ्रिलर-एडवेंचर फिल्म है, जो क्रिसमस सेलिब्रेशन में सस्पेंस का तड़का लगाएगी. इस जॉनर में तेज रफ्तार कहानी, रहस्य और सरप्राइज एलिमेंट्स अहम भूमिका निभाते हैं. यह फिल्म उन दर्शकों को आकर्षित कर सकती है, जो कहानी में ट्विस्ट और एडवेंचर पसंद करते हैं.

एनाकोंडा 
5/6

एनाकोंडा 
जैक ब्लैक और पॉल रड स्टारर कि यह हॉलीवुड फिल्म हॉरर-कॉमेडी है. फिल्म में डर और हंसी को एक साथ पेश किया गया है. अमेजन के जंगलों की यह कहानी एडवेंचर के साथ-साथ मेटाफिक्शन का तड़का भी लगाती है. जो लोग भी हॉरर के बजाय एडवेंचर पसंद करते हैं, उनको यह फिल्म एक अलग अनुभव दे सकती है.

अवतार
6/6

अवतार
जेम्स कैमरन की फिल्म का यह तीसरा भाग 'अवतार: फायर एंड ऐश' है. जो कि फिक्शन जॉनर के बड़े उदाहरणों में से एक ये फिल्म है. शानदार विजुअल्स, इमोशनल स्टोरी और फैमिली एंटरटेनमेंट का काम्बों इस फिल्म को माना जा सकता है. हालांकि ये फिल्म 19 दिसंबर को ही रिलीज हो चुकी है और यह बच्चों और परिवार के साथ देखने के लिए क्रिसमस पर एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.