scorecardresearch

'83'- उस ऐतिहासिक लम्हें की दास्तां जिस पर आज भी फक्र करता है भारत, टीज़र आउट!

कबीर खान की फिल्म 83 का टीज़र लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है, इस टीजर में सीट के किनारे के मैच के कुछ सेकंड देखने को मिलते हैं. टीज़र में उस ऐतिहासिक क्षण को दिखाया गया है, जहाँ मदन लाल की गेंद पर विवियन रिचर्ड्स ने छक्का जड़ने की कोशिश की थी, लेकिन कपिल देव ने कैच लपक कर भारत को जीत दिलाई थी.

कबीर खान की फिल्म 83 का टीजर रिलीज कबीर खान की फिल्म 83 का टीजर रिलीज
हाइलाइट्स
  • रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म के टीजर का लिंक

  • मदन लाल की भूमिका में है हार्डी संधू

  • कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में हैं दीपिका पादुकोण

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ. 1983 क्रिकेट विश्वकप में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म '83' का टीजर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का पहला ऑफिशियल टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. फिल्म निर्माता कबीर खान द्वारा निर्मित ये फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रणवीर सिंह विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं. 

WORLD CUP
वो क्षण जब भारत ने विश्व में लहराया था जीत का परचम

टीज़र में दिखाया गया वो ऐतिहासिक पल
टीज़र में विश्व कप जीतने वाली उस ऐतिहासिक क्षण को दिखाया गया है, जहाँ मदन लाल की गेंद पर विवियन रिचर्ड्स ने छक्का जड़ने की कोशिश की थी, लेकिन कपिल देव ने कैच लपक कर भारत को जीत दिलाई थी. इस क्षण को पूरा देश आज भी याद करता है. इस टीजर में मदन लाल की भूमिका में पंजाबी गायक और अभिनेता हार्डी संधू नजर आ रहे हैं, वहीं कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज होगा. 

KAPIL
कैच लपक कपिल ने भारत को दिलाई थी जीत

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लिंक
टीज़र का लिंक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, रणवीर ने लिखा, "सबसे बड़ी कहानी. सबसे बड़ी महिमा. 83 सिनेमाघरों में 24 दिसंबर, 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ हो रही है. अब टीज़र आउट." टीजर देखने के बाद फैंस में काफी उत्साह है. रणवीर के पोस्ट पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "वह ऐतिहासिक क्षण. अभी भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं." एक और ने लिखा, "खूबसूरती से फिर से बनाया गया. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता."

 

रोमी की भूमिका में हैं दीपिका
ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं. दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली '83' में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. 

24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
शुरुआत में अप्रैल 2020 में इस फिल्म का रिलीज होना निर्धारित था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था. हालांकि फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ अटकलें थीं लेकिन निर्माताओं ने स्पोर्ट्स ड्रामा को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोक दिया था. हालांकि अब ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.