
नेटफ्लिक्स ने सान्या मल्होत्रा और अनंत जोशी स्टारर नई फिल्म 'कटहल' की घोषणा की है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर की है जहां एक स्थानीय नेता के घर से कटहल की चोरी हो जाती है. सान्या इस विचित्र मसले को सुलझाना चाहती हैं ताकि वो अपनी काबिलियत साबित कर सके. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा महिला पुलिस अधिकारी महिमा का किरदार निभाते नजर आएंगी.
मजेदार है कहानी का प्लॉट
इस फिल्म के जरिए यशवर्धन मिश्रा डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म 'कटहल' में आपको फुल ड्रामा और सस्पेंस के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर सान्या ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सान्या पुलिस वर्दी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में सान्या कहती हैं,‘एसपी साब कहते हैं कि हमने इस केस को कबूतर की अंतड़ियों के जैसा उलझा दिया है. मगर उनको कौन समझाए कि हम खुदे इस केस चक्कर में इत्ते-उत्ते फड़फड़ा रहे हैं.’इसके बाद सान्या के वीडियो में एक पोस्टर दिखता है जिस पर लिखा है- ‘गुमशुदा की तलाश’और उस तस्वीर में कटहल बना हुआ है.
नेटफ्लिक्स के साथ चौथी फिल्म
हाल में सान्या मल्होत्रा की ‘लव हॉस्टल’ रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ विक्रांत मेसी और बॉबी देओल भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म में सान्या के किरदार की खूब तारीफ हुई. दिलचस्प बात यह है कि लूडो, पगलैट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर के बाद नेटफ्लिक्स के साथ सान्या मल्होत्रा की यह चौथी फिल्म है.