माता की चौकी में भावुक हुईं सुधा चंद्रन(Photo: Instagram)
माता की चौकी में भावुक हुईं सुधा चंद्रन(Photo: Instagram)
एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वीडियो जागरण का है, जिसमें सुधा चीखती चिल्लाती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद जहां कई लोगों ने इसे गहरी आस्था से जोड़ा, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ड्रामा और फेक बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब इस पूरे मामले पर सुधा चंद्रन ने खुलकर अपनी बात रखी है.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं सुधा चंद्रन
Zoom को दिए इंटरव्यू में सुधा चंद्रन ने कहा कि वह ट्रोल्स को कोई सफाई देने नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं यहां खुद को जस्टिफाई करने नहीं आई हूं. जिंदगी को देखने का मेरा अपना नजरिया है. मेरी कुछ मान्यताएं और आध्यात्मिक जुड़ाव हैं, जिनका मैं सम्मान करती हूं. मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो खुश रहें अपनी जिंदगी में. मेरे लिए वो लाखों लोग ज्यादा मायने रखते हैं, जो इससे जुड़ पाए और इसे महसूस कर सके.
मैं किसी को जवाबदेह नहीं हूं
सुधा ने आगे कहा कि वह किसी भी सवाल या ट्रोलिंग का जवाब देना जरूरी नहीं समझती हैं. सुधा ने खुद को एक आत्मनिर्भर महिला बताते हुए कहा कि वह हमेशा सम्मान और गरिमा के साथ जिंदगी जीती आई हैं.
उन्होंने कहा, मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं. मैंने हमेशा अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी है. मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.
दुर्घटना के बाद भी सुनी थीं बातें
सुधा चंद्रन ने अपने जीवन के कठिन दौर को याद करते हुए कहा कि उनके एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने तरह-तरह की बातें की थीं. उन्होंने बताया, 'मेरी जिंदगी में मैंने कभी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे. मेरे एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने कहा था कि तुम कितनी बेवकूफी कर रही हो. लेकिन जब वही चीज एक सक्सेस स्टोरी बन जाती है, तो लोग उसी की मिसाल देने लगते हैं.'
जागरण का वीडियो क्यों हुआ वायरल
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सुधा चंद्रन पर कथित तौर पर माता आ गई थीं. वीडियो में देखा गया कि वह भक्ति में इतनी डूबी हुई थीं कि अपने भावों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही थीं. कुछ लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आए, वहीं कुछ क्लिप्स में वह लोगों को काटती हुई भी दिखाई दीं. भजन की धुन पर वह कभी उछलती, कभी भावुक होकर इधर-उधर घूमती दिखीं.
टीवी की जानी-मानी अदाकारा हैं सुधा
सुधा चंद्रन ‘नागिन’ के पहले दो सीजन में यामिनी रहेजा के किरदार से काफी लोकप्रिय हुईं. इसके अलावा वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ये हैं मोहब्बतें, माता की चौकी और कलयुग में भक्ति की शक्ति जैसे कई चर्चित टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.