SSR Birthday Special 2026: सुशांत सिंह राजपूत चाहते थे अपने जीवन में इन 50 सपनों को पूरा करना
सपने जीने की उम्मीद होते हैं, लेकिन क्या हो जब सपने रह जाएं और इंसान ही दुनिया को छोड़ कर चला जाए. बॉलीवुड के काबिल एक्टर सुशांत सिंह ने 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे अपने सपनों को हमेशा के लिए छोड़ दिया था.
Sushant Singh Rajput
- नई दिल्ली,
- 21 जनवरी 2026,
- (Updated 21 जनवरी 2026, 12:57 PM IST)
आज है 21 जनवरी यानी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन. आज एक्टर भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कमी उनके फैंस के बीच हमेशा रहेगी. सुशांत ने 14 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
सुशांत एक नाम नहीं थे अपने फैंस के लिए प्रेरणा भी थे. उन्होंने कभी अपने स्ट्रगल, तो कभी अपनी सोच से हमेशा अपने फैंस को प्रेरित किया. एक्टर इस दुनिया को छोड़ने से पहले आपने 50 सपनों को पूरा करना चाहते थे, जिसकी झलक उन्होंने 14 सितंबर 2019 को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था 'My 50 Dreams and Counting! 123...' सुशांत एक्टर बनने से पहले एक इंजीनियर थे. वह अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते थे. उन्होंने अपने ड्रिम नोट में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ख्वाहिशों का जिक्र किया था.
जानें क्या थे सुशांत के वह 50 सपने
- वह अपने जीवन में हवाई जहाज उड़ाना चाहते थे
- आयरनमैन ट्रायथलॉन की तैयारी
- लेफ्ट हेंड से क्रिकेट खेलना
- मोर्स कोड सिखना
- बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में जानने में मदद करना
- टेनिस चैंपियन के साथ खेलना
- चार क्लैप पुशअप्स करना
- अपने क्लास में घूम रहे चंद्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि को एक हफ्ते तक मॉनिटर करना
- ब्लू होल में गोता लगाना
- डबल स्लिट एक्सपेरियेंट को आजमाना
- एक हजार पेड़ों को लगाना
- दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बच्चों के साथ एक शाम बिताना
- 100 बच्चों को इसरो या नासा वर्कशॉप में भेजना
- कैलाश की शांति में ध्यान साधना.
- विश्व-स्तरीय चैंपियन के साथ पोकर की बाजी खेलना.
- अपनी खुद की किताब लिखना.
- सर्न की प्रयोगशालाओं को नजदीक से देखना.
- ध्रुवीय रोशनियों के बीच बैठकर पेंटिंग करना.
- नासा की एक और वर्कशॉप में हिस्सा लेना.
- छह महीनों में सिक्स-पैक एब्स हासिल करना.
- सेनोट्स के नीले पानी में तैरने का अनुभव लेना.
- नेत्रहीन लोगों को कोडिंग सिखाने के लिए काम करना.
- जंगल के बीच एक सप्ताह खुद के साथ बिताना.
- वैदिक ज्योतिष के गूढ़ विज्ञान को समझना.
- डिज्नीलैंड की दुनिया देखना.
- लेगो की लैब का दौरा करना.
- एक घोड़ा पालने का सपना पूरा करना.
- दस अलग-अलग डांस फॉर्म सीखना.
- मुफ्त शिक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम करना.
- विशाल टेलीस्कोप से एंड्रोमेडा गैलेक्सी को देखना और उसका अध्ययन करना.
- क्रिया योग की साधना सीखना.
- अंटार्कटिका की बर्फीली धरती पर कदम रखना.
- महिलाओं की आत्मरक्षा प्रशिक्षण पहल में सहयोग देना.
- एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना.
- खेती की बारीकियां सीखना.
- बच्चों को डांस सिखाना.
- दोनों हाथों से समान दक्षता के साथ तीरंदाजी करना.
- रेसनिक-हैलिडे की प्रसिद्ध भौतिकी पुस्तक पूरी पढ़ना.
- पॉलिनेशियन खगोलशास्त्र को समझना.
- अपने पसंदीदा पचास गानों को गिटार पर बजाना सीखना.
- किसी चैंपियन के साथ शतरंज की बिसात पर आमना-सामना करना.
- लैंबॉर्गिनी खरीदना.
- वियना के सेंट स्टीफन कैथेड्रल की भव्यता देखना.
- विज़ुअल साउंड और वाइब्रेशन के प्रयोग करना.
- भारतीय रक्षा बलों के लिए बच्चों को तैयार करने में योगदान देना.
- स्वामी विवेकानंद पर एक प्रेरक डॉक्यूमेंट्री बनाना.
- सर्फ बोर्ड पर लहरों के साथ खेलना.
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करना.
- ब्राजील का डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना.
- और आखिरी सपना था ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना.
ये भी पढ़ें