scorecardresearch

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप? रिपोर्ट्स में दावा- एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का VIDEO वायरल होने के बाद आई दूरियां

बॉलीवुड की एक और जोड़ी के अलग होने की खबर सामने आ रही है. कल शाम से ही वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में जोर पकड़ी हुई है.

Tara and Veer Breakup Tara and Veer Breakup
हाइलाइट्स
  • अलग हुए तारा और वीर!

  • आदर जैन से ब्रेकअप के बाद बढ़ी थी नजदीकियां

Tara Sutaria and Veer Pahariya breakup news अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अपने रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है. 

विवाद के दौरान एक दूसरे के साथ दिखे थे दोनों
Ap Dhillon के Concert वाले विवाद के बाद Tara Sutaria और Veer Pahariya को पब्लिक्ली एक दूसरे का समर्थन करते देखा गया था. दोनों ने उस समय एकजुट होकर स्थिति को संभाला था, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं. दोनों के इस कदम ने उनके फैंस को, उन दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और भरोसा देखने को मिला था. हालांकि अब खबर है कि उस कॉन्ट्रोवर्सी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के रास्ते अलग होने जा रहे हैं.

रिपोर्ट ने किया ब्रेकअप का दावा
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्रेकअप कॉन्सर्ट विवाद के कुछ ही दिनों बाद हुआ है. हालांकि तारा सुतारिया या वीर पहाड़िया की ओर से अब तक इस रिश्ते के खत्म होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं ब्रेकअप के पीछे की वजह भी अभी साफ नहीं की गई है.

आदर जैन से ब्रेकअप के बाद बढ़ी नजदीकियां
गौरतलब है कि आदर जैन से ब्रेकअप के कुछ ही वक्त बाद से तारा और वीर को साथ में देखा जाने लगा था. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ नजर आए, जिससे उनके रिश्ते की अटकलें तेज हो गईं. फैंस उनके जोड़ी को पसंद भी बहुत करते हैं. उन दोनों का यह फैसला उनके फैंस के लिए हार्ट ब्रेक से कम नहीं होने वाला होगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

राम वॉक पर दिखी थी रोमांस की झलक
तारा और वीर को एक फैशन इवेंट के दौरान राम वॉक पर साथ चलते हुए भी देखा गया था. उस दौरान दोनों के बीच की नजदीकियां और रोमांस की झलक ने उनके रिश्ते को लेकर चर्चाओं को और हवा देते रही. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा नहीं की, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों से उनके रिलेशनशिप के संकेत फैंस को मिलते रहे. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि तारा सुतारिया ने अब तक वीर पहाड़िया के साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट नहीं की है.

फिलहाल तारा और वीर के ब्रेकअप को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दोनों की ओर से बयान आने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी. 

 

ये भी पढ़ें 

ये भी देखें