scorecardresearch

Vijay Jana Nayagan Release Delay: क्यों टल गई विजय की फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज?

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'जन नायकन' 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म इस दिन रिलीज नहीं होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है और मामला कोर्ट में है. बताया जा रहा है कि विजय की ये आखिरी फिल्म है. इसके बाद वो सियासत में पूरी तरह से एक्टिव होंगे.

Vijay Jana Nayagan (Photo/Instagram) Vijay Jana Nayagan (Photo/Instagram)

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म जन नायकन कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म की रिलीज अब कैंसिल हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है और मामला कोर्ट में है. कुछ दिन पहले मलेशिया में ऑडियो लॉन्च के दौरान वो भावुक भी नज़र आए थे. और इसकी वजह थी साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म जन नायकन. जो उनके एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म है. और इसलिए अपने चहेते सुपरस्टार की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि ये इंतजार अभी और लंबा होने वाला है.

फिल्म तय रिलीज से लेट क्यों हुई है?
जन नायकन के पोस्टपोन होने की वजह सेंसर बोर्ड से मिलने वाला सर्टिफिकेट है, जो कि मेकर्स को अब तक नहीं मिला है. फिल्म की रिलीज टलने का एलान खुद केवीएन प्रोडक्शंस ने किया. उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट फैन्स के लिए शेयर की. जिसमें लिखा था कि हम भारी मन से दर्शकों के साथ यह सूचना साझा कर रहे हैं. 9 जनवरी को फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज कुछ परिस्थितियों की वजह से टाल दी गई है. जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं. हम इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता, उत्साह और भावनाओं को भलीभांति समझते हैं, और यह निर्णय हम सभी के लिए आसान नहीं था. नई रिलीज तिथि की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी.

नई रिलीज़ डेट कब तक आने की उम्मीद है?
ऐसे में सवाल है कि विजय थलपति की अंतिम फिल्म की नई रिलीज डेट क्या होगी? फिलहाल इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियली अपडेट नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर जटिल कानूनी पचड़े में फंस गई है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.

500 करोड़ में बनी है फिल्म-
रिलीज डेट के टलने के बाद जन नायकन के निर्माता सकते में है, क्योंकि इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा लग चुके हैं. यही नहीं, भारत में 5,000 स्क्रीन पर दिखाया जाना था. अब अगर इस फिल्म की रिलीज में और भी देर होती है. तो विजय थलपति की फिल्म को पायरेसी से जूझना पड़ सकता है. यही नहीं, निर्माताओं को एक बड़ा फ़ाइनेंशियल नुकसान भी होता नजर आ रहा है.

रिलीज टलने के बावजूद जन नायकन को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है. विजय थलापति के करियर की आखिरी फिल्म होने की वजह से ये चर्चा में है. विजय इस समय 51 साल के हैं और जन नायकन के बाद उनका सारा ध्यान पॉलिटिक्स पर रहने वाला है. विजय ने पिछले साल ही राजनीतिक पार्टी बनाई है. और वो इस साल होने वाला तमिलनाडु चुनाव भी लड़ने जा रहे है.

ये भी पढ़ें: