scorecardresearch

संदेशे आते हैं गाने में एक्सप्रेशन की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे वरुण धवन, एक्टिंग छोड़ने की मिल रही सलाह

मंगलवार को वरुण धवन ने X पर #VarunSays सेशन किया और फैंस से बातचीत की. इसी दौरान एक फैन ने लिखा, 'मुझे आपको गंभीर किरदारों में देखना बहुत पसंद है! मैं बॉर्डर 2 देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'

Varun Dhawan Varun Dhawan
हाइलाइट्स
  • इमोशनल सीन में भी सीरियस नहीं लगे वरुण

  • एक्सप्रेशन की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहे वरुण

फिल्म बॉर्डर 2 का इमोशनल ट्रैक 'घर कब आओगे' हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना 1997 की कल्ट क्लासिक बॉर्डर के आइकॉनिक सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' की याद दिलाता है. नए वर्जन में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं. लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा वरुण धवन को लेकर हो रही है. वजह है उनका एक्सप्रेशन.

इमोशनल सीन में भी सीरियस नहीं लगे वरुण
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि इतने भावुक गाने में भी वरुण धवन के चेहरे पर वही हल्की स्माइल और अनसीरियस एक्सप्रेशन दिखा. ट्रोल्स ने लिखा कि जहां गाने में मां की दुआ, पत्नी का इंतजार और बेटी की मासूम यादें हैं, वहां वरुण का एक्सप्रेशन भावनाओं से मेल नहीं खाता. कुछ ने तो यहां तक कहा कि गन चलाते हुए भी वरुण के चेहरे पर स्माइल है...

#VarunSays सेशन में ट्रोल्स पर तंज?
मंगलवार को वरुण धवन ने X पर #VarunSays सेशन किया और फैंस से बातचीत की. इसी दौरान एक फैन ने लिखा, 'मुझे आपको गंभीर किरदारों में देखना बहुत पसंद है! मैं बॉर्डर 2 देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.' इस पर वरुण ने जवाब दिया, सीरियस रोल्स सीरियस लोग. इस ट्वीट को कई लोग ट्रोल्स को दिया गया जवाब मान रहे हैं.

क्यों साइन की बॉर्डर 2, वरुण ने खुद बताया
सेशन के दौरान वरुण ने बॉर्डर 2 को साइन करने की वजह भी बताई. उन्होंने लिखा, 'एक जंग कोई अकेला नहीं जीतता. इसमें तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का साथ जरूरी होता है. और हां, हमारे पास वन मैन आर्मी सनी देओल भी हैं.' यह बयान भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया.

शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण
वरुण ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे. उन्होंने लिखा कि बसंतर की लड़ाई के सीन के लिए उन्होंने 40 दिन तक बाबीना में असली सैनिकों के साथ शूट किया और इसी दौरान उनकी टेल बोन में चोट लग गई.

‘संदेशे आते हैं’ गाने की नए से तुलना
1997 में बॉर्डर का 'संदेशे आते हैं' सिर्फ देशभक्ति गीत नहीं था, बल्कि सैनिकों के दर्द की आवाज बना था. नए गाने 'घर कब आओगे' में भी वही भाव दिखाने की कोशिश की गई है. म्यूजिक और गाने की लाइन्स सीधे दिल में उतरती है, लेकिन कुछ दर्शकों का मानना है कि एक्सप्रेशन की कमी के चलते वरुण इस इमोशनल गहराई तक नहीं पहुंच पाए.

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी बॉर्डर 2
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज होगी. सनी देओल की मौजूदगी की वजह से फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.