Welcome To Jungle
Welcome To Jungle अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म 'वेलकम टू जंगल' को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पैसों की कमी की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. हालांकि फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग पिछले एक साल से अलग-अलग कारणों से रुकी हुई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम आतंकी हमले की वजह से रोकी गई थी. आपको बता दें कि फिरोज नाडियाडवाला की इस मूवी की शेड्यूल कश्मीर में होना था, लेकिन पहलगाम हमले की वजह से इस रोक दिया गया.
पहलगाम हमले की वजह से रोकी गई शूटिंग-
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बताया कि फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी है. जबकि बाकी शूटिंग कश्मीर में होने वाली थी. लेकिन इस बीच पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. जिसकी वजह से शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पूरा शेड्यूल तय था. हेलिकॉप्टर, 250 से अधिक घुड़सवार और 1200 जूनियर कलाकार शामिल थे. हालांकि अभी भी कुछ कैंसिल नहीं हुआ है. सब पटरी पर है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद दूसरी जगह शूटिंग होगी.
बकाया की वजह से शूटिंग रुकने का दावा-
आपको बता दें कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पिछले कुछ सालों में कई वजह से बार-बार रुकी है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म की शूटिंग एक्टर्स और कर्मचारियों को बकाया भुगतान ना करने के कारण रुकी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से कास्ट किए गए कुछ एक्टर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि दूसरे अभी भी फ्रेंचाइजी के प्रति प्रेम के कारण इसका समर्थन कर रहे हैं.
फिल्म का प्रोमो क्लिप हुआ था जारी-
फिल्म 'वेलकम टू द जंगल'का एक प्रोमो क्लिप जारी किया गया था. जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, मीका सिंह, मुकेश तिवारी जैसे कलाकारों को दिखाया गया था. इस फिल्म में रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी अहम भूमिका में हैं.
आपको बता दें कि वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ, परेश रावल, अनिल कपूर और नाना पाटेकर थे. जबकि दूसरी फिल्म वेलकम बैक रिलीज हुई थी. इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल अहम भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें: