scorecardresearch

Filmi Friday: सुपर फ्राइडे पर आ रही हैं ये मेगा बजट फिल्में, एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर आज सुपर ड्राई डे है क्योंकि दो मेगा बजट फिल्में दर्शकों के लिए तैयार हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा है तो दूसरी तरफ मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग से जो संकेत मिल रहे हैं वो बॉलीवुड के लिए शुभ दिखाई दे रहे हैं. 'PS-1' उस 'चोल' साम्राज्य की दास्तान है जो भारत के भूगोल से तीन गुना ज्यादा बड़े क्षेत्रफल तक फैला था. उनकी नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेनाओं में एक थी. फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स से भी समझा जा सकता है.

विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन-1 विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन-1
हाइलाइट्स
  • एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही विक्रम वेधा

  • साउथ में तगड़ा बिजनेस कर सकती है PS-I

नवरात्रि के मौके पर सिने प्रेमियों को आज दो बड़ी फिल्मों की सौगात मिलने जा रही है. एक है ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा तो दूसरी है मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन-1. दोनों ही मेगा बजट की फिल्में है. दोनो में ही बड़ी स्टारकास्ट है. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की जोड़ी कमाल दिखाएगी तो पोन्नियिन सेल्वन-1 में साउथ के मशहूर हीरो चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है. दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त हाइप बना हुआ है. यानी इस फिल्मी फ्राइडे धमाल मचना तय है.

एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही विक्रम वेधा
दोनों ही फिल्मों की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जो अपने आप में बताने के लिए काफी है कि सिनेप्रेमियों को किस बेसब्री से इनका इंतजार है. 'विक्रम वेधा' नॉर्थ बेल्ट में तो पोन्नियिन सेल्वन-1 की साउथ में जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो चुकी है. चार दिन पहले खुली Advance Booking में शुरुआती दो दिन 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग 'भूल भुलैया 2' से 5 परसेंट अधिक रही है. मतलब उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 7-8 करोड़ रुपये जा सकती है. फिल्‍म को सिंगल स्क्रीन थिएटर में बढ़िया रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 14-15 करोड़ रुपये कमाएगी जो एक शानदार शुरुआत मानी जा सकती है. 

साउथ में तगड़ा बिजनेस कर सकती है PS-I
वहीं पोन्नियिन सेल्वन-1 की बात करें तो इस फिल्‍म का हिंदी वर्जन में कुछ खास असर नहीं दिख रहा है पर ये  फिल्‍म साउथ में तगड़ा बिजनेस करेगी. पहले दिन पोन्‍न‍ियिन सेल्‍वन की कमाई 40-45 करोड़ तक जाने का अनुमान है. लेकिन हिंदी में ये फिल्‍म 2-3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हुई नजर नहीं आ रही है. दोनों ही फिल्मों को नवरात्रि पर टिकट की कीमत कम करने का जबरदस्त फायदा हुआ है.

हट सकता है बॉलीवुड का ग्रहण
बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी इन दोनों फिल्मों का अच्छा करना जरूरी माना जा रहा है. क्योंकि इस साल गिनती की फिल्में ही हिट रही हैं. ऐसे में इन दोनों फिल्मों को एडवांस बुकिंग के जरिए मिल रहे रिस्पांस को देखकर बॉलीवुड पंडित ये अनुमान लगा रहे हैं कि कोरोना काल से बॉलीवुड पर लगा ग्रहण अब हटने वाला है. कुल मिलाकर इस वीकेंड सिनेमाघरों में रौनक लौटती दिख रही है जो कि बॉलीवुड के लिए एक अच्छा संकेत है.