Urfi Javed
Urfi Javed भारतीय टीवी की अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपने हॉट और सेक्सी अंदाज के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनकी अदाओं ने लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है. और हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस रील शेयर करके मानो आग ही लगा दी है.
दरअसल, उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले आई फिल्म ‘पुष्पा:द राइज’ के आइटम सॉन्ग ‘Oo Antava’ पर एक रील शेयर की है. यह गाना पहले लोगों के बीच बहुत मशहूर है. फिल्म में अभिनेत्री सामंथा रथु प्रभु और अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस गाने पर कमाल की परफॉरमेंस दी.
बिना तैयारी के शूट की रील:
उर्फी ने इस गाने पर जो रील वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर लगता है कि इसके लिए उन्होंने कोई खास तैयारी नहीं की थी. उर्फी ने पर्पल कलर की साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहना हुआ है और बालों को पीछे बन में बांधा हुआ है.
साड़ी में भी इस गाने के लिरिक्स पर परफॉर्म करते हुए वह बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘इस पर रील पोस्ट करनी पड़ी! नहीं डांसर की तरह नहीं. यह रैंडम था.’
लुक से फैंस हुए इम्प्रेस:
वहीं अगर फैंस की बात करें तो लग रहा है कि नेटिजंस उनके डांस से ज्यादा उनके लुक्स से इम्प्रेस हुए हैं. डांस से ज्यादा तारीफ उनके इस लुक को मिल रही है. अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी के साड़ी लुक को काफी लोगों ने पसंद किया है.
किसी ने उनके लिए ब्यूटीफुल कमेंट किया तो किसी ने उन्हें गॉर्जियस कहा. आपका बता दें कि ‘Oo Antava’ गाना सामंथा के करियर का पहला आइटम नंबर है और बताया जा रहा है कि इस गाने के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा फीस ली है.